
कैसे होगा अलीगढ़ का विकास
अलीगढ़ इन दिनों बेहद सुर्खियां बटोर रहा है. लेकिन आपको आज अलीगढ़ के विकास से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल अलीगढ़ का कारोबार तो बढ़ा है लेकिन बीते 2 साल से अलीगढ़ के करीब 2 अरब के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स अटके पड़े हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं ये प्रोजेक्ट्स
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़जिले में अलग अलग हिस्सों के चल रहे ऐसे 10 अरब के प्रोजेक्ट हैं जिन पर काम बहुत सुस्ती से हो रहा है. जबकि शासन स्तर से बजट जारी हो गए. इन योजनाओं का बजट आवंटन तो गया है लेकिन ज़मीन पर काम या तो रुके हुए हैं या न के बराबर हो रहे हैं.
960 करोड़ का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक अलीगढ़ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट जिसका बजट 960 करोड़ रुपए का है. यह प्रोजेक्ट साल 2018 से शुरु हुआ लेकिन साल 2024 तक इसमें 746 करोड़ का काम बाकी है. वहीं यहां के खैर रोड के गावों में इस इंटीग्रेटेड टाउनशिप पर 738 करोड़ का बजट खर्च होना है. इसमें से 50 प्रतिशत से अधिक भूमि की अब तक खरीद हो चुकी है. बाकी काम अभी भी बाकी है.
ये भी पढ़ें
इन प्रोजेक्ट्स का भी लटका काम
अलीगढ़ के क्वार्सी चौराहे पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए जो बर्बाद हो गए. वजह है कि इसका काम दोबारा चालू किया गया और अब इसमें 71 करोड़ रुपए फिर लगाए जाने वाले है. इसी तरह अलीगढ़ के वाटर ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए 27 करोड़ खर्च करने है लेकिन यहां कि अधिकतर नाले चोक पड़े हुए हैं. अलीगढ़ में 9 करोड़ की बजट से 30 वेडिंग जोन बनाए गए हैं जो अब भी वीरान पड़े हुए हैं. अलीगढ़ ड्रेन की सफाई पर करीब 1 करोड़ का बजट खर्च किया गया लेकिन हासिल कुछ भी नहीं हो सका. अलीगढ़ के अमृत सरोवर योजना की बात करें तो 10 करोड़ रुपए की बजट वाले इस प्रोजेक्ट का काम अधूरा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login