• Thu. Jan 2nd, 2025

कैसे आए Akshay Kumar के बुरे दिन? आधे दर्जन से ज़्यादा Flop फिल्में और 1000 करोड़ के घाटे की कहानी | akshay kumar career box office collection hit and flops bollywood superstar sarfira

ByCreator

Jul 28, 2024    150853 views     Online Now 110
कैसे आए Akshay Kumar के बुरे दिन? आधे दर्जन से ज़्यादा Flop फिल्में और 1000 करोड़ के घाटे की कहानी

क्यों नहीं चल रहीं अक्षय की फिल्में?

अक्षय कुमार की आखिरी ऐसी सुपरहिट फिल्म कौन-सी थी जिसे आपने थियेटर में देखा है? इस सवाल को अगर मैं आज से दो-तीन साल पहले पूछता तो शायद आपके पास फिल्मों के नाम की पूरी लिस्ट होती, लेकिन आज क्या ऐसा है ये कहना मुश्किल है. कहा जाता था कि बॉलीवुड पर बस तीन खान का ही सिक्का चलता है, लेकिन उस कैटेगरी में अगर कोई एक सुपरस्टार उन्हें टक्कर दे सकता है तो वो अक्षय कुमार ही हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त में अक्षय कुमार के साथ बुरा हुआ है, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप गई हैं देसी भाषा में कहें तो बहुत बुरी तरह पिटी हैं. जब आपकी फिल्में पिटती हैं तो स्टारडम भी आपको नहीं बचाता है, ये शायद अक्षय कुमार आपको बता सकते हैं. लेकिन अचानक कैसे अक्षय कुमार के साथ सभी चीज़ें बदल गईं, पिछले कुछ वक्त में आखिर ऐसा क्या हो गया. थोड़ा समझने की कोशिश करते हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी या यूं कहें कि फिल्म मशीन अक्षय कुमार पिछले कुछ वक्त से परेशान हैं. पिछले तीन-चार साल में अक्षय कुमार 15-16 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं, हालात ये हो चुके हैं कि पिछली 5-6 फिल्मों में ही 1000 करोड़ का घाटा हो गया है.

अब अगर ऐसा फेज़ आए तो डर लगता है, वो भी किसी ऐसे सुपरस्टार के साथ जिसका नाम इतना बड़ा हो और उसपर इतना पैसा लगा हो. 2019 के आखिर में अक्षय कुमार की एक फिल्म आई थी, जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ भी थे. फिल्म का नाम गुड न्यूज़ था, वो अक्षय की आखिरी हिट फिल्म थी जिसने इतना बजट किया था जो अक्षय कुमार की इमेज के साथ फिट बैठता हो. तब से लेकर अभी तक अक्षय कुमार एक अदद सुपरहिट के लिए तरस रहे हैं. कमाल तो ये भी है कि आज 2024 में जब अक्षय कुमार एक और फ्लॉप फिल्म सरफिरा के साथ खड़े हैं तब उसी गुड न्यूज़ का सिक्वेल आया है और वो कमाई कर रहा है, लेकिन अफसोस अब उसमें अक्षय कुमार नहीं हैं.

See also  पापुआ न्यू गिनी में तेज भूकंप से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.5 | earthquake in Papua New Guinea no tsunami alert reports of damage

Akshay Kumar Bollywood Actor (1)

ये भी पढ़ें

1987 में महेश भट्ट की फिल्म आज में अक्षय कुमार ने एक कैमियो रोल किया था. फिल्म में अक्षय मार्शल आर्ट सिखाने वाले मास्टर थे, तब वो अक्षय कुमार नहीं थे. बल्कि दिल्ली से आए राजीव भाटिया थे. उसी फिल्म के लीड हीरो कुमार गौरव का फिल्म में नाम अक्षय था, दिल्ली के राजीव भाटिया ने उस दिन से अपना नाम अक्षय कुमार ही कर लिया. उसके बाद अक्षय कुमार को कई फिल्में मिली और उनकी इमेज एक फाइटर की बन गई. एक्शन हीरो अक्षय कुमार. ये वही दौर था, जब स्क्रीन पर गोविंदा का जादू चल रहा था और दूसरी तरफ शाहरुख, सलमान और आमिर की खान तिकड़ी अपना जादू बिखेर रही थी. ये तो पुरानी बात हुई, अगर आज की बात करें तो पिछले 10-15 साल में अक्षय कुमार हिट की गारंटी बन गए. इस दौर में अक्षय के करियर को कुछ फेज़ में बांटा जा सकता है.

2006 में फिर हेरा फेरी से कॉमिक फिल्मों और हिट फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ. उसके बाद भागमभाग, नमस्ते लंदन, हे बेबी, भूल भुलैया, वेलकम वाला फेज़ आया. हर फिल्म हिट, हर दूसरी फिल्म में अक्षय और कैटरीना की जोड़ी. अक्षय कुमार के सितारे एक दम बुलंदी पर थे, लेकिन 2009 में फिर एक डिप आया. अगले तीन साल तक बीच में एक-आधी फिल्म को छोड़ दें तो बाकी अक्षय कुमार की फिल्में फ्लॉप ही थीं. ये वो वक्त था जब इंटरनेट आगे बढ़ रहा था और लोगों के सामने कंटेंट खुलने की कोशिश कर रहा था.

See also  इंग्लैंड को मात देने के बाद भी नाखुश हैं बाबर आजम, इस वजह से कप्तान का छलका दर्द, जानिए वजह...

जब बने नेशनल हीरो

अक्षय ने फिर वापसी की और अपनी एक नई इमेज पेश की. ये इमेज एक्शन हीरो, कॉमेडी हीरो से आगे बढ़कर अब नेशनल हीरो की थी. अक्षय कुमार अब ऐसी फिल्में बना रहे थे, जो देशभक्ति का तड़का देती थीं बेबी, गब्बर इज़ बैक, एयरलिफ्ट, ढिशूम, केसरी जैसी तमाम फिल्लें इस दौर में आईं. अक्षय कुमार को हिट का एक नया फॉर्मूला मिला था, देशभक्ति या सोशल मैसेजिंग. वो यहां भी हिट गए. लेकिन इन सबके बीच कुछ चीज़ें और हुईं जो फिल्म से थोड़ा अलग थीं. अक्षय कुमार की एक छवि और बनी, वो थी सरकार के करीबी होने की. अक्षय कुमार एक खुला पक्ष लेते नज़र आए, जहां वो सरकार के और एक संगठन के करीबी दिखे. किस व्यक्ति को किसके दल के करीब रहना है, ये उसका फैसला हो सकता है. लेकिन ये वक्त सोशल मीडिया का भी रहा.

जहां हर छोटी सी छोटी बात पर आपके ओपिनियन सामने आते हैं, एक बड़े तबके को अक्षय कुमार की ये लाइन पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर एक माहौल सा बनता गया. ये माहौल सोशल मीडिया से कब निकलकर थियेटर तक पहुंचा शायद अक्षय कुमार भी नहीं समझ पाए. एक वक्त के बाद जब अक्षय कुमार का ये फॉर्मूला भी फ्लॉप हुआ तब वो कॉमेडी पर लौटे, लेकिन उसके बाद कुछ भी पटरी पर नहीं आया है. 56 साल के अक्षय कुमार अब पिछले 4 साल से एक ऐसी फिल्म की तलाश में हैं, जिसे वो सुपरहिट कह सकें. अक्षय ने भी एक इंटरव्यू में यही कहा कि आप एक फिल्म बनाने में खून-पसीना लगाते हैं, इतना समय खपाते हैं सिर्फ एक नहीं सैकड़ों लोग उसमें इन्वॉल्व होते हैं, जब कोई फिल्म फेल होती है तो दुख लगता है, आप टूट जाते हैं.

See also  पत्नी खुद है शराबी, मुझे भी बनाना चाहती है 'दारूबाज'... पति का दुखड़ा सुन हैरान रह गए अफसर | Wife drinks alcohol daily and forces husband to drink too matter reached Agra Family Counseling Center stwma

फिर करेंगे वापसी

अक्षय को लेकर अक्सर यही मज़ाक चलता रहता है कि इतनी तों साल में छुट्टियां नहीं आती, जितनी अक्षय की फिल्में आती हैं. वो सुबह 4 बजे उठ जाते हैं, फिल्म सेट पर जोगिंग करते हुए जाते हैं. लेकिन ये सब तो बातें हैं, आज का जैसा दौर है उस दौर में फिल्म हिट का एक ही सबूत है कि आपकी फिल्म ने कितना पैसा कमाया, इसके आगे कुछ भी नहीं. अब क्यूंकि लोगों के पास ओटीटी जैसा जादू है तो उनके पास चॉइस इतनी ज्यादा हैं कि किसी फिल्म पर ओपिनियन बनाने में एक सेकंड का वक्त भी नहीं लगता और आप आगे बढ़ जाते हैं. अक्षय एक सुपरस्टार हैं, उन्होंने ऐसी बहुत सारी फिल्में दी हैं जो कमाल की हैं जहां उनका काम कमाल का है, उनके फैन्स तो यही चाहेंगे कि अक्षय की फिर एक बार दमदार वापसी हो.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL