लखनऊ। उत्तराखंड में 15 जगहों के नाम बदलने पर सियासत शुरू हो गई है। इस फैसले पर पुष्कर सिंह धामी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तराखंड में 15 जगहों के नाम बदलने की घोषणा पर पुष्कर धामी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा कि उत्तराखंड का नाम भी उत्तर प्रदेश-2 कर दीजिए।इससेे पहले कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी इस फैसले पर धामी सरकार को घेरा है।नाम बदलना भाजपा का एजेंडा बन गया है,क्योंकि बीजेपी के पास असली काम दिखाने के लिए कुछ है नहीं।
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसला लिया।सीएम धामी ने हरिद्वार,देहरादून,नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में स्थित 15 विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की।सीएम धामी ने कहा कि इन स्थानों के नामों में परिवर्तन जनभावना और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप किया जा रहा है।
READ MORE : धामी सरकार में महिलाएं असुरक्षित, कांग्रेस ने BJP पर बोला हमला, कहा- अंकिता भंडारी को अब तक नहीं मिला न्याय
सीएम धामी की घोषणा के अनुसार हरिद्वार जिले में औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर,गाजीवाली का नाम बदलकर आर्यनगर,चांदपुर का नाम ज्योतिबाफुले नगर, मोहम्मदनगर जट का नाम मोहनपुर जट,खानपुर कुर्सली का नाम आंबेडकरनगर,इदरीशपुर का नाम बदलकर नंदपुर, खानपुर का नाम बदलकर श्रीकृष्णपुर और अकबरपुर फाजलपुर का नाम बदलकर विजयनगर किया गया।
READ MORE : औरंगजेब और शिवाजी की सियासत में CM धामी ने लहराया झंडा, औरंगजेबपुर का नाम बदलकर किया शिवाजीनगर
देहरादून जिले में मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला, विकासनगर ब्लॉक में पीरवाला का नाम केसरीनगर,चांदपुर खुर्द का नाम बदलकर पृथ्वीराजनगर जबकि अबदुल्लापुर का नाम बदलकर दक्षनगर किया गया।नैनीताल जिले में स्थित नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग जबकि पनचक्की से आईटीआई मार्ग का नाम बदलकर गुरू गोवलकर मार्ग किया गया।उधमसिंह नगर जिले में स्थित नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी किए जाने की घोषणा की गई है।