• Thu. Mar 13th, 2025

Air India Lay Off : एयर इंडिया करेगी अपने कर्मचारियों की छंटनी, 200 से सबसे ज्यादा कर्मचारी होंगे प्रभावित

ByCreator

Mar 16, 2024    150845 views     Online Now 394

Air India Lay Off : एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया अपने कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है. रिपोर्ट के अनुसार, इस छंटनी के तहत एयर इंडिया अपने लगभग 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है.

एयर इंडिया पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद से ही टाटा समूह लगातार कंपनी का पुनर्गठन कर रहा है. एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों की संख्या कुल कार्यबल का 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सा होगा.

कौन-से कर्मचारी होंगे प्रभावित?

एयर इंडिया ने कहा है कि इस छंटनी के तहत वही कर्मचारी प्रभावित होंगे, जिन्होंने अपने इच्छा से सेवानिवृत्ति लेने की योजना नहीं बनाई या वह कर्मचारी, जो कंपनी के रीस्किलिंग प्रोग्राम में शामिल नहीं हो सके. इस छंटनी से प्रभावित कर्मचारियों को कंपनी जरूरी राहत पैकेज भी प्रदान कर सकती है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें, एयर इंडिया में वर्तमान में लगभग 18,000 कर्मचारी कार्यरत हैं.

इस साल इतने लोगों की गई नौकरी

छंटनी ट्रैक करने वाली वेबसाइट लेऑफ्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर की 200 से अधिक कंपनियों ने इस साल 50,000 से भी अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इस साल स्नैप ने 500 नौकरियों में कटौती करने का फैसला किया है. सिस्को ने 4,200 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है. टेक दिग्गज IBM ने भी कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की घोषणा की है.

See also  Job : उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार के मिलेंगे अवसर, जुलाई में इन 13 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL