
तकनीकी दिक्कत आने के बाद कोलकाता में खाली कराया गया प्लेन
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद हवाई सेवा को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान में तकनीकी समस्या आने के बाद वापस हॉन्गकॉन्ग लौटने की घटना के बाद एक दूसरे फ्लाइट में भी कुछ तकनीकी दिक्कत आई जिस वजह से जहाज को ही खाली कराना पड़ गया. यह फ्लाइट अमेरिका से मुंबई के लिए आ रही थी, लेकिन कोलकाता में ही प्लेन में दिक्कत आ गई जिस वजह से उसे खाली कराया गया.
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण मंगलवार की तड़के सुबह कोलकाता के एयरपोर्ट पर निर्धारित ठहराव के दौरान यात्रियों को विमान से नीचे उतारना पड़ा.
VIDEO | Kolkata: An Air India flight from San Francisco to Mumbai via Kolkata suffered a technical snag in one of its engines, requiring passengers to be deplaned during a scheduled halt at the city airport early on Tuesday.
Flight AI180 arrived on time at the city airport at pic.twitter.com/0MSUiiwPdZ
— Press Trust of India (@PTI_News) June 17, 2025
सुबह 5 बजे उतारे गए यात्री
फ्लाइट AI 180 कोलकाता के एयरपोर्ट पर आधी रात के बाद करीब 00.45 बजे पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से मुंबई के लिए उड़ान भरने में देरी हुई. इसके बाद करीब 05.20 बजे फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को विमान से बाहर उतरने के लिए कहा गया. फ्लाइट के कप्तान ने यात्रियों को बताया कि यह फैसला उड़ान सुरक्षा के हित में लिया गया है.
दिल्ली आ रहे प्लेन में आई तकनीकी खराबी
इससे पहले सोमवार को एयर इंडिया के एक और विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी जिस वजह से जहाज को वापस लौटना पड़ा. दिल्ली के लिए एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर बोइंग विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर में उसमें तकनीकी समस्या आ गई जिसकी वजह उसे वापस हॉन्गकॉन्ग लौटना पड़ा.
एयरलाइन की ओर से इस मामले में एक बयान जारी किया गया जिसमें उसने बताया कि फ्लाइट संख्या AI 315 ने हॉन्गकॉन्ग में सेफ लैंडिंग की, सभी यात्री सकुशल उतर गए भी. बाद में फ्लाइट का निरीक्षण किया गया.
ब्रिटिश एयरवेज के जहाज में भी खराबी
इसी तरह चेन्नई जाने वाले ब्रिटिश एयरवेज के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान में भी रविवार को तकनीकी खराबी आ गई जिस वजह से वह बीच सफर से ही वापस लंदन लौट गया. ब्रिटिश एयरवेज ने इस पर बताया कहा कि फ्लाइट सुरक्षित रूप से लैंड कर गया और चालक दल के सदस्य तथा यात्री आराम से बाहर निकल आए.
हाल के दिनों में फ्लाइट के अंदर किसी तरह की समस्या आने पर विमानन कंपनियां तुरंत अलर्ट हो जा रही हैं और यात्रियों की सुरक्षा पर खास ध्यान दे रही हैं. पिछले हफ्ते अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग ड्रीमलाइनर विमान हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 270 से अधिक लोग मारे गए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login