
एयर इंडिया
चेन्नई जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान को केबिन में जलने की गंध के कारण शनिवार को मुंबई वापस लौटना पड़ा. एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि विमान सुरक्षित तरीके से वापस उतर गया है. चिंता की कोई बात नहीं है. एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि ‘मुंबई से चेन्नई जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 639 को 27 जून दिन शुक्रवार को केबिन में जलने की गंध आने के कारण एहतियातन लौटना पड़ा.’
मुंबई हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के कर्मचारियों ने यात्रियों की मदद के लिए तुरंत कदम उठाए. यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा, जानकारी और अन्य जरूरी सहायता दी गई ताकि उन्हें कम से कम परेशानी हो. एयरलाइन ने इस अप्रत्याशित घटना के लिए यात्रियों से माफी भी मांगी. यह घटना भले ही छोटी लगे, लेकिन विमानन कंपनी किसी भी तरह की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. इसीलिए एयर इंडिया ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है.
अहमदाबाद हादसे का सबक
12 जून को अहमदाबाद में लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गई थी और ये विमान बीजे मेडिकल कॉलेज ऐंड सिविल हॉस्पिटल के हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया था. इस हादसे में प्लेन में सवार 241 लोग (229 यात्री (एक जीवित) और 10 केबिन क्रू, 2 पायलट), हॉस्टल बिल्डिंग और बाकी 34 लोगों को मिलाकर 275 की मौत हुई थी. इसी के चलते एयर इंडिया अपनी हर छोटी-छोटी से बात पर खास ध्यान दे रही है.
कंपनी ने कहा कि सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं
जबसे अहमदाबाद में प्लेन क्रैश हुआ तो डीजीसीए ने एयर इंडिया को निर्देश दिए कि वो कंपनी के तमाम बोइंग 787 विमानों की जांच करे. ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हो सकें. दूसरा इनकी जांच में भी समय लगता है. कंपनी का कहना कि सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. ऐसे में एयर इंडिया के सामने अपने फ्लाइट्स रद्द करने या उनका संचालन सीमित करने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं था. दरअसल अहमदाबाद हादसे के बाद से कई बार ऐसा हुआ जब एयर इंडिया की यात्री फ्लाइट्स को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी और वे आखिरी मिनट पर रद्द हुईं या उन्हें डायवर्ट करना पड़ा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login