• Wed. Jul 2nd, 2025

एयर कंडीशनर में नहीं होता फैन, फिर AC कैसे फेंकता हैं ठंडी हवा? जानें यहां | air conditioner have not fan then how does the AC blow cold air Know here

ByCreator

Jul 2, 2024    150879 views     Online Now 484
एयर कंडीशनर में नहीं होता फैन, फिर AC कैसे फेंकता हैं ठंडी हवा? जानें यहां

एयर कंडीशनर

एयर कंडीशनर का काम ठंडी हवा फेंकना है, लेकिन इसके लिए फैन की भी आवश्यकता होती है पर एयर कंडीशनर में फैन नहीं होता. फिर आखिर एयर कंडीशनर कैसे ठंडी हवा फेंकता है, इसके बारे में अब आप सोच रहे होंगे.

आपको बता दें एयर कंडीशनर की इंडोर यूनिट में बेशक हवा फेंकने के लिए फैन नहीं होता, लेकिन इसमें हवा फेंकने के लिए ब्लोअर दिया जाता है जो कूलिंग कॉइल की मदद से कमरे को ठंडी हवा फेंक कर ठंडा करने का काम करता है.

एयर कंडीशनर का कूलिंग साइकिल

एसी के अंदर एक रेफ्रिजरेंट (एक विशेष प्रकार का गैस या तरल) होता है जो ठंडी हवा उत्पन्न करने में मदद करता है. रेफ्रिजरेंट को एसी के कंप्रेसर में दबाव में लाया जाता है, जिससे उसकी तापमान बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें

इसके बाद यह गरम गैस कंडेंसर कोइल्स (बाहरी यूनिट) में भेजी जाती है, जहां फैन हवा को कंडेंसर कोइल्स से बाहर निकालता है, जिससे गैस ठंडी हो जाती है और तरल में बदल जाती है.

AC की इवापोरेटर कोइल्स

यह ठंडी तरल रेफ्रिजरेंट इवापोरेटर कोइल्स (अंदरूनी यूनिट) में जाती है . यहां, फैन कमरे की गर्म हवा को इवापोरेटर कोइल्स के ऊपर से गुजारता है. गर्म हवा रेफ्रिजरेंट से संपर्क में आकर ठंडी हो जाती है और कमरे में ठंडी हवा के रूप में वापस आती है.

AC ऐसे करता है कमरे को ठंडा

यह प्रक्रिया लगातार चलती रहती है जब तक एसी चालू होता है और कमरे का तापमान निर्धारित स्तर तक नहीं पहुंच जाता.
इस प्रकार, एसी में फैन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जो हवा को ठंडी करके कमरे में फेंकता है. ब्लोअर के बिना, एसी हवा को ठंडा करने और फेंकने का काम नहीं कर सकता. वहीं एसी के कंप्रेसर को ठंडा करने के लिए अंदर की ओर एक फैन होता है जो एसी से बाहर की ओर गर्म हवा फेंकता है. इसी वजह से एसी के पीछे आपको गर्म हवा तेजी से लगती है.

See also  जयपुर में 10 साल की बच्ची को महिला टीचर ने चोटी पकड़ कर पीटा Video | Jaipur woman teacher brutally beat up 10-year-old girl in government school incident captured on CCTV stwk

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL