अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 जनवरी है.Image Credit source: freepik
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू है. अभ्यर्थी एम्स की आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsexams.ac.in/ पर जाकर 20 जनवरी शाम 5 बजे से पहले तक अप्लाई कर सकते हैं. एम्स ने कुल 220 जूनियर डाॅक्टर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू है.
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले आवेदन जमा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि एमबीबीएस की डिग्री के साथ आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की योग्यता क्या होनी चाहिए और सिलेक्शन कैसे किया जाएगा.
AIIMS Junior Resident Recruitment 2025 Eligibility: क्या मांगी गई है योग्यता?
जिन अभ्यर्थियों ने एमबीबीएस/बीडीएस की डिग्री के साथ इंटर्नशिप पूरा किया है. वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार केवल ऐसे कैंडिडेट जिन्होंने जूनियर रेजीडेंसी की शुरुआत की तारीख यानी 1 जनवरी 2025 से तीन साल पहले एमबीबीएस/बीडीएस (इंटर्नशिप सहित) पास किया है.
उन्हें ही इस पद के लिए विचार किया जाएगा. इसका मतलब है कि जिन लोगों ने 1 जनवरी, 2022 से 31 दिसंबर, 2024 के बीच एमबीबीएस/बीडीएस की डिग्री पूरी की है. केवल वहीं आवेदन के योग्य हैं. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.
AIIMS Junior Resident Recruitment 2025: ऐसे करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए जूनियर रेजिडेंट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
AIIMS Junior Resident Recruitment 2025 Apply Link
AIIMS Junior Resident Vacancy 2025: ये अभ्यर्थी नहीं कर सकते आवेदन
जो कैंडिडेट एम्स में जूनियर रेजीडेंसी के रुप में शामिल हुए थे और जिनकी सेवाएं अनधिकृत अनुपस्थिति या किसी अन्य अनुशासनात्मक/आधार के कारण समाप्त कर दी गई थीं. वह इस पद के लिए आवेदन के योग्य नहीं हैं. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही एम्स या बाहर जूनियर रेजीडेंसी के तीन कार्यकाल पूरे कर लिए हैं. उन पर विचार नहीं किया जाएगा. सेना सेवाओं, केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, निजी नर्सिंग होम और निजी प्रैक्टिस में अनुभव को जूनियर रेजीडेंसी के समकक्ष माना जाएगा.
AIIMS Vacancy 2025: जमा करनी होगा सिक्योरिटी मनी
अभ्यर्थियों को जेआर जनवरी 2025 सेशन के लिए 25,000 रुपए सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी. केवल वही कैंडिडेट सीट आवंटन के लिए पात्र होंगे जिन्होंने पंजीकरण किया है और राशि जमा की है. काउंसलिंग के सभी राउंड पूरे होने के बाद सिक्योरिटी मनी रिफंड की जाएगी. चयनित अभ्यर्थियों को 56,100 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login