
अभ्यर्थी 6 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Image Credit source: Meta AI
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली की ओर से 22 अप्रैल को जुलाई सेशन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी (INI-SS) परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर 6 मई तक आवेदन कर सकते हैं. सीट मैट्रिक्स आदि की जानकारी के लिए एम्स जल्द ही डिटेल नोटिफिकेशन जारी करेगा.
यह प्रवेश परीक्षा एम्स नई दिल्ली, अन्य एम्स संस्थानों, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़, निमहंस बेंगलुरु, जेआईपीएमईआर पुडुचेरी और एससीटीआईएमएसटी तिरुवनंतपुरम में डीएम और एमसीएच (तीन वर्षीय) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए एन्स दिल्ली की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस को चेक कर सकते हैं.
AIIMS INI SS July 2025 How to Apply: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- आधिकारिक एम्स परीक्षा वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए AIIMS INI SS July 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
- मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
वहीं एम्स ने अगस्त 2025 सेशन के लिए बैचलर ऑफ साइंस (ऑनर्स) नर्सिंग, बैचलर ऑफ साइंस नर्सिंग (पोस्ट-बेसिक), बैचलर ऑफ साइंस (पैरामेडिकल), मास्टर ऑफ साइंस नर्सिंग, मास्टर ऑफ साइंस और मास्टर ऑफ बायोटेक्नोलॉजी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. एप्लीकेशन प्रोसेस 8 अप्रैल से शुरू है. इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 7 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
एम्स आईएनआई सीईटी 2025 जुलाई सत्र की परीक्षा 17 मई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सीबीटी मोड में देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी और नतीजे 24 मई को घोषित किए जा सकते हैं. एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़े – लखनऊ यूनिवर्सिटी में तैयारी पूरी, जल्द होंगे समर्थ पोर्टल से एडमिशन
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login