मार्करम ने ब्रूक का पकड़ा हैरतअंगेज कैच (Photo: PTI)
क्रिकेट में करिश्में की उम्मीद आप कर सकते हैं. आखिर इसीलिए ये अनिश्चताओं का खेल है. एक ऐसा ही करिश्मा साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड के मुकाबले में देखने को मिला, जिससे पूरा का पूरा मैच पलट गया. साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने ये करिश्मा कैच लपककर किया था, जो कि 10 दिनों में उनका किया दूसरा चमत्कार था. कप्तान मार्करम के लपके चमत्कारिक कैच की बदौलत साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को सेंट लुसिया में 21 जून को खेले मुकाबले में 7 रन से हरा दिया.
अब आप सोच रहे होंगे कि क्रिकेट में कैच तो कैच होता है. फिर हम मार्करम के लपके कैच को करिश्मा क्यों कह रहे हैं? तो एक तो इसने मैच का रुख पलट दिया. मतलब जो मैच पूरी तरह से इंग्लैंड की गिरफ्त में था, उसमें फिर से साउथ अफ्रीका वापस आ चुका था. ये कैच अगर मार्करम ने नहीं लपका होता तो साउथ अफ्रीका को सुपर-8 के अपने दूसरे मैच में दूसरी जीत नहीं बल्कि हार मिलती.
ये भी पढ़ें
ENG vs SA मैच के आखिरी ओवर की घटना
साउथ अफ्रीका के कप्तान मार्करम के पकड़े करिश्माई कैच की घटना इंग्लैंड की इनिंग के आखिरी ओवर की है. ये मैच का भी आखिरी ओवर था, जिसमें इंग्लैंड को 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 रन और बनाने की जरूरत थी. एनरिख नॉर्खिया गेंदबाजी पर थे और इंग्लैंड की ओर से 36 गेंदों पर 53 रन बनाकर खेल रहे हैरी ब्रूक स्ट्राइक पर.
20वें ओवर की पहली ही गेंद पर हो गया ‘चमत्कार’!
नॉर्खिया ने 20वें ओवर की पहली गेंद डाली. ब्रूक ने उस पर सीधे हवा में शॉट खेला. बॉल की दिशा से मार्करम काफी दूर थे. वो मिडऑन पर खड़े थे, जहां से दौड़ते-दौड़ते आकर मार्करम ने वो लाजवाब कैच पकड़ा. मार्करम ने इस दौरान पूरे वक्त गेंद से अपनी नजरें हटने नहीं दी, जिस वजह से उन्हें सफलता मिली.
मार्करम का ये कैच अविश्वसनीय था.
कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू को तो इसे देख 1983 में लिया कपिलदेव का कैच याद आ गया. जैसे कपिल के कैच ने मैच पलटा था. वैसे ही मार्करम के कैच ने भी पलटा. इस कैच के साथ ब्रूक का विकेट गिरा और इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी भी फिर गया.
एडन मार्करम ने 10 दिन में दूसरी बार लपका ऐसा कैच
T20 वर्ल्ड कप 2024 में ये कोई पहली बार नहीं जब एडन मार्करम ने इस तरह का चमत्कारिक कैच पकड़ा है. इससे पहले 11 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने बाउंड्री लाइन पर दौड़ते हुए भी एक जबरदस्त कैच पकड़ा था. बड़ी बात ये कि साउथ अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ भी जीता था और अब इंग्लैंड के खिलाफ भी जीता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X