
अहमदाबाद रथयात्रा में हाथी हो गए थे बेकाबू.
गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान हाथियों के बेकाबू होने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पूरे देश में जानवरों के सार्वजनिक आयोजनों में इस्तेमाल को लेकर बहस छिड़ गई है. तेज आवाज, भारी भीड़ और शोरगुल के बीच हाथियों के अचानक घबरा जाने की यह घटना न केवल कई लोगों के घायल होने का कारण बनी, बल्कि इसने जानवरों के मानसिक तनाव और उनके प्रति हमारी जिम्मेदारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटना के तुरंत बाद, जामनगर स्थित वन्यजीव संरक्षण और पुनर्वास पहल ‘वंतारा’ की विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. इस टीम में वन्यजीव पशु चिकित्सक, प्रशिक्षित महावत, देखभालकर्ता और विशेष हाथी एम्बुलेंस शामिल थीं. टीम ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर हाथियों की स्थिति का जायजा लिया, प्राथमिक चिकित्सा दी और सुरक्षित पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू की.
गुजरात के मुख्य वन संरक्षक (IFS) डॉ. के. रमेश ने कहा कि रथयात्रा के दौरान हाथियों के असहज व्यवहार की जानकारी मिलते ही हमने वंतारा से तुरंत सहायता मांगी. वंतारा की टीम ने तत्परता से प्रतिक्रिया दी और स्थानीय प्रशासन व पशु संभालने वालों के साथ मिलकर हाथियों के सुरक्षित पुनर्वास की व्यवस्था की.
स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लिया
श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी के ट्रस्टी महेंद्र झा ने वंतारा की सराहना करते हुए कहा, वंतारा ने जिस तरह समय पर कदम उठाया और हाथियों को चिकित्सा सुविधा व पुनर्वास देने में सहायता की, वह प्रशंसनीय है. वीडियो में हाथियों को भारी शोर और भीड़ के बीच घबराए हुए भागते हुए देखा जा सकता है. हालांकि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए कि क्या इस तरह के आयोजनों में जानवरों का इस्तेमाल सही है.
गुजरात के अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल में घटी घटनाएं
यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि हमारे उत्सवों में शामिल जीव-जंतुओं के लिए हम कितने संवेदनशील हैं. समय आ गया है कि परंपरा और करुणा के बीच संतुलन बनाकर जिम्मेदार निर्णय लिए जाएं. बता दें कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में केवल अहमदाबाद में ही नहीं हादसा हुआ, बल्कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी भगदड़ मची. ओडिशा में तो तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनापुर में 11 लोग घायल हो गए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login