सुंदरगढ़: सुंदरगढ़ जिले में सोमवार को एक परिवार को बंधक बनाकर उनके घर से करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और चांदी के गहने लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया. सूत्रों के अनुसार, कुछ अज्ञात आरोपियों ने ओडिसा के सुंदरगढ़ के हेमगिर थाना क्षेत्र के बारपाली गांव में निखिल अग्रवाल के घर में घुस गए. उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों को बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया.
अपराधियों में से कुछ ने बंदूक और तलवार की नोक पर परिवार को धमकाया, जबकि बाकी ने 1.5 किलोग्राम सोने के गहने, 1 किलोग्राम चांदी और नकदी इकट्ठा कर ली. इसके बाद वे मौके से फरार हो गए.
निखिल अग्रवाल ने बताया कि लूटे गए गहनों और नकदी की कुल कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये है. घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत हेमगिर पुलिस को सूचना दी और जांच की मांग की.
हेमगिर पुलिस स्टेशन से एक टीम और एक वैज्ञानिक दल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुके हैं. वैज्ञानिक दल ने घर से सबूत और नमूने इकट्ठा किए हैं, जबकि पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले में कोई सुराग मिल सके. इस लूट से स्थानीय लोग सदमे में हैं. उन्होंने अपराधियों की जल्द से जल्द पहचान कर उनकी गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग की है.