
गोल्ड मेडलिस्ट नित्या श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश के आगरा में हाल ही संपन्न हुए ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में मध्य प्रदेश के छतरपुर की बेटी ने अंडर 20 में गोल्ड मेडल जीता. यह प्रतियोगिता रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रीसीहोल स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित की गई थी. कम्पटीशन के दौरान प्रतिभागी को 20 मिनट में कम से कम 25 टारगेट पूरे करने होते हैं. आयोजन के लिए उच्च गुणवत्ता की शूटिंग रेंज, सुरक्षा प्रबंधन एवं तकनीकी व्यवस्था की गई थी.
आगरा में शनिवार को देशभर से आए निशानेबाजों ने ऑल इंडिया एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में भाग लिया. इसमें छह श्रेणी में प्रतिभागी शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में छतरपुर की नित्या श्रीवास्तव ने अंडर 20 में 211 निशाने साधकर देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता. यह प्रतियोगिता रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया और प्रीसी होल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित की गई थी.
छह श्रेणी में हुई प्रतियोगिता
चैंपियनशिप के संयोजक और रिम फायर एंड एयर राइफल बेंच रेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रजत विज और हिना विज ने बताया कि पुरुष और महिला वर्ग में कुल छह श्रेणी में प्रतियोगिता संपन्न हुई. प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, , नागालैंड, असम, कर्नाटक सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पार्टिसिपेट किया.
25 मीटर था निशाना
प्रीसीहोल स्पोर्ट्स की ओर से शगुफ्ता ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने बेंच पर बैठकर कुशन पर कोहनी टिकाकर एयर राइफल श्रेणी में पीसीपी राइफल से निशाने साधे. इस राइफल में .177 कैलिबर की गोलियां थीं. 20 मिनट में एयर राइफल से 25 मीटर की दूरी पर अत्यंत सूक्ष्म लक्ष्यों पर निशाना साधना बिना एकाग्रता के संभव नहीं था. सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही शानदार ढंग से पार्टिसिपेट किया. अलग-अलग क्षेणी में कई लोगों ने जीत हासिल की है.
रिपोर्ट: पवन बिदुआ, छतरपुर (MP)
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login