पहलगाम टेरर अटैक को करीब एक हफ्ता हो गया है. भारत ने अपनी ओर से कई एक्शन लिए हैं. लेकिन जो भारत ने जो नुकसान पाकिस्तान को बिना घर में घुसे पहुंचाया है. वो काफी बड़ा है. जी हां, ये नुकसान पाकिस्तान के शेयर बाजार को लगा है. भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए एक्शन की वजह से पाकिस्तान शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जिसकी वजह से पाकिस्तान स्टॉक मार्केट को करीब 70 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. इस दौरान कराची स्टॉक एक्सचेंज 4.50 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. मंगलवार को भी केएसई100 में 1100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इसके विपरीत भारत के शेयर बाजार में तेजी आई है. 22 तारीख के बाद सेंसेक्स में करीब 1100 अंकों का इजाफा देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिरी कराची स्टॉक एक्सचेंज पर किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.
लगातार दूसरे दिन गिरावट
पाकिस्तान के शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट का प्रमुख सूचकांक कराची स्टॉक एक्सचेंज दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर 100 अंकों की गिरावट के साथ 114,007.40 अंकों पर कारोबार कर रहा था. खास बात तो ये है कि केएसई 100 कारोबारी सत्र के दौरान 1130.78 अंकों की गिरावट के साथ 112,935.57 अंकों पर आ गया था. एक दिन पहले भी केएसई 100 में गिरावट देखने को मिली थी. एक समय पर केएसई तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. लेकिन दिन के पीक पर पहुंचने के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ. जानकारों की मानें तो भारत और पाकिस्तान की टेंशन की वजह से पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है.
22 अप्रैल के बाद बड़ी गिरावट
खास बात तो ये है कि 22 अप्रैल के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में 5 कारोबारी सत्रों में 4 सत्रों में गिरावट देखपने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार 22 अप्रैल को कराची स्टॉक एक्सचेंज 118,430.35 अंकों पर बंद हुआ था. उसके बाद 23 और 24 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. 25 अप्रैल को केएसई100 में तेजी आई. अब लगातार दो कारोबारी दिनों में गिरावट देखने को मिली है. 22 अप्रैल के बाद से केएसई में 5,494.78 अंक यानी 4.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो पाकिस्तान के शेयर बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
पाकिस्तान को 70 हजार करोड़ का फटका
बीते एक हफ्ते या यूं कहें कि पहलगाम के अटैक के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार को बड़ा नुकसान हो चुका है. 22 अप्रैल को कराची स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 52.84 अरब डॉलर था. जो 29 अप्रैल को केएसई 100 के लोअर लेवल पर पहुंच के बाद 50.39 अरब डॉलर पर आ गया. इसका मतलब है कि इस दौरान पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट को 2.45 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. अगर इसे पाकिस्तानी रुपए में कैलकुलेट करें तो करीब 70 हजार करोड़ रुपए का नुकसान बैठ रहा है.
भारत के शेयर बाजार में तेजी
वहीं दूसरी ओर भारत के शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. इस दौरान सेंसेक्स में करीब 1100 अंकों का इजाफा देखने को मिला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स 22 अप्रेल को 79,595.59 अंकों पर था. जो 1,065.72 अंकों की तेजी के साथ 29 अप्रैल को 80,661.31 अंकों पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि निवेशकों को इस एक हफ्ते में 1.33 फीसदी का रिटर्न मिला है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिल सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login