
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. महाकुंभ के समापन के बाद दोनों के बीच ये पहली औपचारिक मुलाकात है. इस बीच दोनों नेताओं ने प्रदेश के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश में होने वाले संभावित मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी सीएम योगी ने चर्चा की है. गौरतलब है कि यूपी मंत्रिमंडल में अभी 6 पद खाली हैं.

इसके अलावा प्रदेश में संगठन स्तर पर बदलाव और नियुक्तियों को लेकर भी सीएम योगी ने पीएम से चर्चा की है. साथ ही कुंभ के सफल आयोजन को लेकर पीएम ने सीएम योगी को बधाई दी. बता दें कि महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि को हो चुका है. इस 45 दिनों के आयोजन में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. जिसमें देश-विदेश के दिग्गज लोगों के अलावा आम जन ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : UP में मंत्रियों की धड़कनें तेज! हाईकमान का ‘होमवर्क’ पूरा, मंत्रिमंडल विस्तार पर बड़ा अपडेट, जानिए किस मंत्री की होली होगी रंगीन, किसके चेहरे से उड़ेगा रंग?
होली से पहले विस्तार संभव
बता दें कि यूपी में योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं. संभवत: होली से पहले कैबिनेट में नए सदस्य जुड़ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक हाईकमान ने अपना ‘होमवर्क’ पूरा कर लिया है. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कैबिनेट में 3 से 4 नए चेहरों को जगह मिल सकती है. तो वहीं 2 से 3 मंत्रियों से कुर्सी छिन सकती है. इसके अलावा कुछ मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है. माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार ना रोक पाने और खराब परफॉर्मेंस वाले मिनिस्टर्स की छुट्टी हो सकती है. इस बीच चर्चा है कि पश्चिम यूपी से 2 नए चेहरों को मौका मिल सकता है. संभव है कि होली (Holi 2025) से पहले कैबिनेट विस्तार हो जाए.