• Thu. Sep 19th, 2024

अपने ड्रीम पर काम करेंगी IPS काम्या मिश्रा, पापा के बिजनेस के साथ साथ एक और प्लान बनाया | After leaving policing service darbhanga IPS Kamya Mishra do another special work by handling her father’s business-stwam

ByCreator

Aug 7, 2024    150833 views     Online Now 252
अपने ड्रीम पर काम करेंगी IPS काम्या मिश्रा, पापा के बिजनेस के साथ-साथ एक और प्लान बनाया

इस्तीफा स्वीकार होने तक छुट्टी पर

बिहार में दरभंगा की ग्रामीण आईपीएस काम्या मिश्रा का इस्तीफा बिहार मुख्यालय की तरफ से अभी स्वीकार नहीं किया गया है. काम्या मिश्रा इस्तीफा स्वीकार होने तक अभी फिलहाल छुट्टी पर जाएंगी. दबंग आईपीएस काम्या पुलिसिंग सर्विस छोड़ने के बाद अपने पिता के बिजनेस की देख-रेख करेंगी, लेकिन इसके इतर काम्या का एक और सपना है जो वो बिजनेस के साथ-साथ पूरा करेंगी.

काम्या को पुलिसिंग सर्विस हमेशा से पसंद थी. इससे उन्हें लोगों से जुड़ने और डायरेक्ट उनकी समस्याओं का निदान करने का मौका मिलता है, लेकिन पारिवारिक कारणों से उन्हें ऐसा करने में मुश्किल आ रही है. अकेली बेटी होने के कारण पिता के बिजनेस को संभालने की जिम्मेदारी उनपर ही है. ऐसे में उन्हें पुलिसिंग सर्विस छोड़नी पड़ रही है, लेकिन अब काम्या ने लोगों से जुड़े रहने और उनकी सेवा के लिए एक नया तरीका निकाल लिया है. काम्या कहती हैं कि ये उनका सालों पुराना सपना है जो अब वो बिजनेस देखने के साथ-साथ पूरा करेंगी.

ऐसा क्या करेंगी काम्या?

काम्या पढ़ाई में शुरू से ही होनहार थीं. उन्हें पढ़ाई और आज के समय में इसके महत्व का अंदाजा बखूबी है. ऐसे में काम्या चाहती हैं कि देश के हर बच्चे को उसके हिस्से की शिक्षा मिलनी चाहिए. काम्या बिजनेस के साथ-साथ ऐसे बच्चों के लिए काम करेंगी जो पैसों की तंगी के कारण अपनी पढ़ाई को आगे जारी नहीं रख पा रहे हैं.

काम्या अपने ज्ञान के प्रकाश से बच्चों के अज्ञानता के अंधकार को दूर करेंगी. काम्या ने मीडिया में बातचीत के दौरान कहा कि जो भी बच्चे शिक्षा से वंचित हैं वो उनके लिए बड़े स्तर पर काम करने की कोशिश करेंगी.

See also  गजब! 8 साल से गायब शख्स को नहीं ढूंढ पाई MP पुलिस, कबाड़ी को बता दिया मान सिंह | MP Police not find person missing for 8 years Supreme Court reprimanded mp news

बेहतर शिक्षा की ज्यादा जरूरत

काम्या का मानना है कि देश में शिक्षा के क्षेत्र में अभी भी बहुत हद तक काम करने की जरूरत है. इस क्षेत्र में वो काम करेंगी और शिक्षा को बेहदर बनाने की दिशा में काम करेंगी.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL