Waqf Amendment Bill: आम आदमी पार्टी के ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका प्रस्तुत की है. उन्होंने इस विधेयक को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की है और इसके लागू होने पर रोक लगाने की भी अपील की है. अमानतुल्लाह खान का कहना है कि संशोधित कानून मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है.
दिल्ली के स्कूलों की फीस बढ़ने पर AAP का दिल्ली सरकार पर निशाना, मनीष सिसोदिया ने की CBI जांच की मांग
उन्होंने यह व्यक्त किया है कि यह विधेयक मुसलमानों की धार्मिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता को सीमित करता है, मनमाने प्रशासनिक हस्तक्षेप को बढ़ावा देता है और अल्पसंख्यकों के अपने धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों के प्रबंधन के अधिकारों को कमजोर करता है.
मोहम्मद जावेद और असदुद्दीन ओवैसी ने भी दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 की वैधता को चुनौती दी है. उन्होंने इस विधेयक को संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ बताते हुए कहा कि इसमें वक्फ संपत्तियों और उनके प्रबंधन पर ‘मनमाने प्रतिबंध’ लगाने के प्रावधान शामिल हैं, जो मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वायत्तता को कमजोर कर सकते हैं.
वक्फ बिल को लेकर INDIA ब्लॉक में दरार, संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- हम नहीं जाएंगे सुप्रीम कोर्ट…
अधिवक्ता अनस तनवीर द्वारा प्रस्तुत याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि विधेयक में मुस्लिम समुदाय के प्रति भेदभाव किया गया है, क्योंकि इसमें ऐसे प्रतिबंध शामिल हैं जो अन्य धार्मिक व्यवस्थाओं में नहीं पाए जाते.
असदुद्दीन ओवैसी की याचिका वकील लजफीर अहमद द्वारा प्रस्तुत की गई. इस याचिका में यह तर्क किया गया है कि वक्फ की सुरक्षा को कम करना, जबकि अन्य धर्मों के धार्मिक और धर्मार्थ संस्थानों की सुरक्षा को बनाए रखना, मुसलमानों के प्रति भेदभावपूर्ण दृष्टिकोण है. यह संविधान के अनुच्छेद 14 और 15 का उल्लंघन करता है, जो धर्म के आधार पर भेदभाव को रोकता है.
यह ध्यान देने योग्य है कि राज्यसभा में 128 सदस्यों ने विधेयक के पक्ष में और 95 ने इसके विरोध में मतदान किया, जिसके परिणामस्वरूप इसे पारित किया गया. लोकसभा ने तीन अप्रैल को इस विधेयक को स्वीकृति दी थी, जहां 288 सदस्यों ने इसका समर्थन किया, जबकि 232 ने इसका विरोध किया.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login