
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने ग्लोबल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस सेवा देने वाली चीन कंपनी ड्रैगनपास के साथ अपनी साझेदारी को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है. इस निर्णय के चलते अब ड्रैगनपास के सदस्य मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम सहित अदाणी समूह द्वारा प्रबंधित हवाई अड्डों पर लाउंज एक्सेस का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
कंपनी ने एक बयान में स्पष्ट किया
“ड्रैगनपास के साथ हमारी साझेदारी तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है. अब इसके ग्राहक अदाणी एयरपोर्ट्स पर लाउंज एक्सेस के पात्र नहीं रहेंगे.” हालांकि, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस बदलाव का असर अन्य लाउंज सेवाओं या बैंक और क्रेडिट कार्ड के ज़रिए मिलने वाली सेवाओं पर नहीं पड़ेगा. अन्य साझेदारों के जरिए लाउंज सेवाएं यथावत बनी रहेंगी.
गौरतलब है कि इसी सप्ताह की शुरुआत में अदाणी डिजिटल लैब्स (ADL) ने ड्रैगनपास के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी, जिसका उद्देश्य एयरपोर्ट्स पर बेहतर लाउंज अनुभव देना था. लेकिन कुछ ही दिनों में यह पार्टनरशिप खत्म कर दी गई है.
BCAS ने तुर्की की कंपनी से खत्म किया करार
इस बीच, दिल्ली एयरपोर्ट ने भी एक अहम फैसला लेते हुए तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एविएशन के साथ अपना अनुबंध समाप्त कर दिया है. यह कदम नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) द्वारा सुरक्षा मंजूरी रद्द किए जाने के बाद उठाया गया. भारत ने यह निर्णय तुर्की द्वारा पाकिस्तान के प्रति समर्थन और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के चलते लिया है.
आपको बता दें इससे पहले शिवसेना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भी मुंबई एयरपोर्ट पर सेलेबी के अनुबंध को समाप्त करने की मांग की थी. उन्होंने 10 दिनों की समयसीमा तय करते हुए चेतावनी दी थी कि कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इन दोनों घटनाओं से यह स्पष्ट है कि एयरपोर्ट संचालन से जुड़ी कंपनियों के साथ रणनीतिक साझेदारियों पर अब सुरक्षा और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा जा रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login