
1200 रुपये से 300 करोड़ तक का सफर
जिस कलाकार की हम आपसे बात कर रहे हैं वो देश में कॉमेडी की दुनिया में नई क्रांति लेकर आए हैं. बतौर कॉमेडियन वो देश दुनिया में काफी लोकप्रिय हुए. वहीं बाद में उन्होंने एक्टर के रूप में भी काम किया. अब भी वो अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. कभी सिर्फ 1200 रुपये और कई सपने लेकर मुंबई आने वाला ये कॉमेडियन आज 300 करोड़ की दौलत का मालिक है.
ये मशहूर एक्टर और कॉमेडियन हैं कपिल शर्मा. कपिल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने जो भी हासिल किया है वो अपने दम पर और अपनी कड़ी मेहनत के चलते किया है. कपिल आज करोड़ों में कमाई करते हैं. लेकिन, कभी उन्हें बुरे हालातों और बुरे दिनों का भी सामना करना पड़ा था. एक दिन तो उन्हें खाना तक नहीं नसीब हुआ था.
1200 रुपये लेकर आए थे मुंबई
कपिल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब वो 22 साल के थे तब अपने कुछ दोस्तों के साथ अमृतसर से मुंबई आए थे. कॉमेडियन के पास सिर्फ 1200 रुपये थे. यहां कई दिनों तक रहने के बाद वो वापस अपने घर चले गए थे. क्योंकि उनके पास पैसे खत्म हो गए थे और उनका मुंबई में रहना मुश्किल हो गया था. कभी उन्हें सिर्फ वड़ा पाव खाकर भी दिन बिताने पड़े थे.
खुद का शो लॉन्च करके बनाई बड़ी पहचान
कपिल ने ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के तीसरे सीजन का खिताब जीता था. इसके बाद वो ‘छोटे मियां’ और ‘काॅमेडी सर्कस’ जैसे कई कॉमेडी शोज में नजर आए. इसके बाद 2013 में उन्होंने खुद का शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शुरू किया. इसके बाद ‘द कपिल शर्मा शो’ नाम से शो लाए. इनमें बॉलीवुड के बड़े से बड़े दिग्गजों ने शिरकत की. कपिल इनकी बदौलत घर-घर में मशहूर हो गए थे.
बना ली 300 करोड़ की दौलत
कपिल शर्मा ने बतौर एक्टर भी काम किया. 2015 में कपिल फिल्म ‘किस किस प्यार करूं’ और 2017 में ‘फिरंगी’ में नजर आए थे. जबकि अब वो ‘किस किस प्यार करूं 2’ ला रहे हैं. इन दिनों कपिल के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो एक एपिसोड के लिए पांच करोड़ रुपये ले रहे हैं. वहीं उनकी टोटल नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login