• Thu. Mar 27th, 2025

AC Expensive Part: एसी का ये पार्ट है सबसे ज्यादा महंगा, खराब हुआ तो होगा तगड़ा नुकसान

ByCreator

Mar 25, 2025    150819 views     Online Now 330
AC Expensive Part: एसी का ये पार्ट है सबसे ज्यादा महंगा, खराब हुआ तो होगा तगड़ा नुकसान

Ac Compressor Price: कितनी होती है कंप्रेसर की कीमत?Image Credit source: Freepik/File Photo

गर्मी से आपको बचाने वाले AC में कई पार्ट्स लगे होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एयर कंडीशनर में लगा कौन सा पार्ट सबसे ज्यादा महंगा है? अगर एसी का रखरखाव यानी देखभाल सही न की जाए तो ये पार्ट खराब भी हो सकता है. इस पार्ट का नाम है कंप्रेसर, कुछ केस में कंप्रेसर रिपेयर हो सकता है लेकिन कई बार स्थिति ऐसी आ जाती है कि कंप्रेसर को रिपेयर नहीं किया जा सकता और इसे बदलने की जरूरत पड़ती है.

AC Compressor Price: कितनी होती है कीमत?

एसी का सबसे महंगा पार्ट कंप्रेसर अगर बदलने की जरूरत पड़ी तो आपका तगड़ा नुकसान होना समझो तय है. नो ब्रोकर की ऑफिशियल साइट के अनुसार, एसी के कंप्रेसर की कीमत 5,000 रुपए से लेकर 42,500 रुपए तक हो सकती है. कंप्रेसर की कीमत ब्रैंड, कैपेसिटी और एसी के टाइप पर निर्भर करती है.

एसी कंप्रेसर खराब होने का कारण?

एसी कंप्रेसर खराब होने के पीछे कई वजह हो सकती है जैसे कि आपके एरिया में बिजली की दिक्कत, वोल्टेज की दिक्कत, गंदी कॉइल और एसी सिस्टम में गंदगी जैसे कुछ प्रमुख कारण हैं जिस वजह से एसी का कंप्रेसर खराब हो सकता है.

ये भी पढ़ें

कंप्रेसर खराब होने पर मिलते हैं ये संकेत

अगर आपके भी एसी का कंप्रेसर खराब हो गया है तो एसी कई तरह के संकेत देता है जैसे कि एसी अगर ठंडी के बजाय गर्म हवा छोड़ने लगे, एसी हद से ज्यादा शोर करने लगे, एसी में लीकेज की दिक्कत होना, बिजली की खपत बढ़ना और एसी चलाने पर कंप्रेसर का शुरू न होना.

See also  अमिताभ बच्चन से लेकर रामदेव तक सब क्यों दिखा रहे स्विगी में दिलचस्पी, कहीं ये तो नहीं वजह - Hindi News | Amitabh Bachchan to Raamdeo Agrawal Invest In Swiggy know reason why

अगर आपको भी इनमें से कोई भी संकेत मिल रहा है तो बिना देरी किए तुरंत एसी ठीक करने वाले मैकेनिक को बुलाएं और एसी चेक करवाएं. कंप्रेसर को चेंज करना महंगा सौदा साबित हो सकता है, इसलिए समय रहते रिपेयर करवाना समझदारी है.

AC Compressor को खराब होने से ऐसे बचाएं

अगर आप एसी की नियमित रूप से सर्विसिंग करवाते हैं और हर हफ्ते कम से कम एक बार फिल्टर की साफ-सफाई करते हैं तो आप एसी के कंप्रेसर को खराब होने से बचा सकते हैं. इसके अलावा घंटों तक एसी चलाने की आदत को भी बदलना चाहिए, लंबे समय तक एसी चलने की वजह से कंप्रेसर ज्यादा गरम हो सकता है जिससे खराब और ब्लास्ट का खतरा बढ़ सकता है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL