
अबू आज़मी के बेटे फरहान.
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी और उनके बेटे अबू फरहान आजमी अलग-अलग मामले में मुसीबत में घिरे हुए हैं. अबू आजमी औरंगजेब को महान बताकर मुश्किलों में घिर गए हैं तो उनके बेटे गोवा के कुछ लोगों के साथ झगड़े को लेकर चर्चा में हैं. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो गई है. इस पर उन्होंने कहा है कि एक छोटी-सी बात का बतंगड़ बना दिया गया. वो गोवा के खिलाफ नहीं हैं.
फरहान ने कहा कि गोवा उनके लिए घर से दूर दूसरा घर है. उन्हें ऐसे शख्स के रूप में ना देखा जाए, जो गोवा के लोगों के खिलाफ हो. ये एक छोटी-सी बात थी. मैं अपनी गाड़ी को बाईं ओर ले जाना चाहता था. मैंने इंडिकेटर दिया था लेकिन कुछ लोगों ने मुझे धक्का दिया. मुझे अपशब्द कहे. ये घटना उस वक्त हुई जब वो बेटे के साथ गोवा में मौज-मस्ती कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- Aurangzeb Controversy: अबू आजमी बोले- मुझे कुछ हुआ तो सरकार जिम्मेदार होगी
वहां भीड़ जुट गई थी, मैंने पुलिस को फोन किया
इस मामले में गोवा पुलिस ने फरहान और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि सोमवार रात गोवा में फरहान का एक बाइक सवार और उसके साथियों के साथ झगड़ा हुआ था. इसके अगले दिन उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. इस घटना के बार में आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि झगड़े के बाद वहां भीड़ जुट गई थी. मैंने पुलिस को फोन किया.
गोवा मेरे लिए मेरे घर की तरह है
फरहान पर आरोप लगा कि उन्होंने हथियार लहराया. हालांकि, इस आरोप को उन्होंने खारिज किया है. उन्होंने कहा, मैं ऐसा इंसान नहीं हूं, जो हथियार लहराए. पिछले 20 साल से मैं गोवा आ रहा हूं. मेरे लिए गोवा मेरे घर की तरह है. गोवा फले-फूले और देश में पर्यटन की राजधानी बने, यही हमारी चाहत है. गोवा में जो कुछ हुआ, उससे बहुत दुख हुआ है. गोवा के लोग मेरे मित्र हैं.
ये भी पढ़ें- क्रूर, हिंसक और दुष्ट था औरंगजेब, उसकी कब्र पर चले बुलडोजर रामभद्राचार्य की मांग
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login