नई दिल्ली. दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी आज देश भर में भाजपा मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार (29 जून) को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के दिल्ली स्थित मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे पर आप का समर्थन किया.
देशव्यापी प्रदर्शन करेगी आप
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की CBI द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में 29 जून को आम आदमी पार्टी ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. आप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मंत्री व सांसद डॉ. संदीप पाठक की नेतृत्व में गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में फैसला किया गया है. आम आदमी पार्टी CBI द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विरोध जता रहे हैं. गुरुवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान आप सांसदों ने बहिष्कार करते हुए संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
CBI ने पिछले 2 साल तक मुख्यमंत्री को तथाकथित शराब मामले में आरोपी नहीं बनाया था. जब भाजपा को लगा कि केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने वाली है तो इन्होंने CBI से उन्हें गिरफ्तार करा दिया. इनका मकसद किसी केस की जांच करना नहीं है. भाजपा सिर्फ केजरीवाल को जेल में रखकर चुनाव से दूर रखना चाहती है.
राष्ट्रपति के अभिभाषण का पार्टी ने बहिष्कार किया
आम आदमी पार्टी ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण का बहिष्कार किया. आप सांसदों ने यह बहिष्कार पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में किया. सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन भी किया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. CBI ने कथित आबकारी घोटाले मामले की जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुधवार को गिरफ्तार किया था. आप सांसद संजय सिंह ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि यह तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन है. एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया और जेल में डाल दिया गया. हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहे हैं क्योंकि इसे सरकार ने लिखा है.