देशभर में आज बकरीद मनाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी श्रीनगर में एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. इसमें अमरनाथ यात्रा मार्ग और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद तोखन साहू कर पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. भोपाल में 17 जून को केंद्रीय मंत्रियों का अभिनंदन समारोह होगा. बंगाल पहुंची बीजेपी की टीम राज्य के कूचबिहार में हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करेगी. यूपी, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब समेत देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. हरियाणा और पंजाब में भीषण लू की स्थिति रविवार को भी जारी रही और समराला एवं नूंह में तापमान 47.2 डिग्री व 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने कहा कि प्रचंड गर्मी ने दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ को भी प्रभावित किया, जहां अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहिए…
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X