14 Mar 2025 01:42 AM (IST)
होली की पूर्व संध्या पर कोलकाता में लोगों ने किया होलिका दहन
पश्चिम बंगाल: होली की पूर्व संध्या पर कोलकाता में लोगों ने होलिका दहन किया. होलिका दहन के बाद से रंगों का त्योहार होली का उत्सव शुरू हो जाता है. होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
#WATCH | West Bengal: People performed Holika Dahan in Kolkata, on the eve of Holi (13/03) pic.twitter.com/LMkdTnvWRs
— ANI (@ANI) March 13, 2025
14 Mar 2025 01:17 AM (IST)
कच्चातीवु फेस्टिवल आज से, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए विमान तैनात
भारतीय तटरक्षक बल ने कच्चातीवु फेस्टिवल को लेकर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए हैं. कच्चाथीवु हर साल आयोजित किया जाता है और इस साल यह 14 और 15 मार्च को आयोजित किया जा रहा है. कच्चातीवु एक निर्जन छोटा द्वीप है, जिसमें सेंट एंटनी को समर्पित एक चर्च है, जिन्हें मछुआरों का संरक्षक माना जाता है. दोनों देशों के मछुआरे इस उत्सव में भाग लेते हैं. भारतीय तटरक्षक स्टेशन मंडपम के कमांडिंग ऑफिसर कमोडोर बी विनय कुमार ने कहा, ‘3,421 तीर्थयात्री कच्चाथीवु जा रहे हैं. उनके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. जहाज और विमान को भी तैनात किया गया है.
#WATCH | Commodore B Vinay Kumar, Commanding Officer Indian Coast Guard Station Mandapam, says, “The Katchatheevu is held yearly, and this year it is being held on the 14th and the 15th of March. 3,421 pilgrims are proceeding to Katchatheevu…All the arrangements have been made https://t.co/8AZIpTM3BE pic.twitter.com/BmyD7Q47GG
— ANI (@ANI) March 13, 2025
14 Mar 2025 12:38 AM (IST)
होली और जुम्मा की तुलना करने की जरूरत नहीं है… मनोज तिवारी
दिल्ली: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘होली और जुम्मा की तुलना करने की जरूरत नहीं है, कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं. जुम्मा साल में सिर्फ एक बार नहीं आता, 52 बार आता है लेकिन होली साल में एक बार आती है और यह एक बड़ा त्योहार है. जो लोग जुम्मा की नमाज पढ़ना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं लेकिन होली ऐसे मनाई जाएगी कि दुनिया देखेगी.’
#WATCH | Delhi: On the Holi-Jumma issue, BJP MP Manoj Tiwari says, ” There is no need to compare between Holi and Jumma, some people are doing it. Jumma doesn’t come just once a year, it comes 52 times but Holi comes once a year and is a big festival. Those who want to offer pic.twitter.com/k2KLWrQ461
— ANI (@ANI) March 13, 2025
14 Mar 2025 12:01 AM (IST)
होली पर आज दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो
होली पर 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो दोपहर 2:30 बजे तक बंद रहेगी. इसमें एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन भी शामिल है. इसके बाद मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login