01 Jul 2025 01:15 AM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध: व्हाइट हाउस
भारत एशिया प्रशांत क्षेत्र में एक बहुत ही रणनीतिक सहयोगी बना हुआ है और राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री मोदी के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, और वे इसे जारी रखेंगे, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने एएनआई के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की भूमिका और उसके प्रभाव को कैसे देखते हैं. (स्रोत: व्हाइट हाउस/ यूट्यूब)
#WATCH | “India remains a very strategic ally in the Asia Pacific and the President has a very good relationship with Prime Minister Modi, and he will continue to have that, “says White House Press Secretary Karoline Leavitt replying to ANI’s question regarding how the US pic.twitter.com/1YGImYbum1
— ANI (@ANI) June 30, 2025
#WATCH | “Yes, the President said that last week (that the US and India are very close to a trade deal), and it remains true. I just spoke to our Secretary of Commerce about it. He was in the Oval Office with the President. They are finalising these agreements, and you’ll hear pic.twitter.com/l9pzzjGhM5
— ANI (@ANI) June 30, 2025
#WATCH | US State Department Spokesperson Tammy Bruce says, “Tomorrow, Secretary Rubio will welcome his QUAD counterparts from Australia, India, and Japan to Washington to reaffirm our shared commitment to a free and open Indo-Pacific. This Ministerial reinforces our joint pic.twitter.com/07RYPIO2TB
— ANI (@ANI) June 30, 2025
01 Jul 2025 01:08 AM (IST)
कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 58.50 रुपये की कटौती की गई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 जुलाई से 1665 रुपये है. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Oil marketing companies have revised the prices of commercial LPG gas cylinders. The rate of 19 kg commercial LPG gas cylinders has been reduced by Rs 58.50, effective from today. In Delhi, the retail sale price of a 19 kg commercial LPG cylinder is Rs 1665 from July 1. There is
— ANI (@ANI) June 30, 2025
01 Jul 2025 12:05 AM (IST)
दिल्ली: पूराने वाहनों को आज से नहीं मिलेगा ईंधन, प्रशासन ने की तैयारी
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश के अनुरूप एक जुलाई यानी आज से पूरी दिल्ली के पेट्रोल पंप अब परिचालन मियाद पूरी कर चुके वाहनों को ईंधन नहीं देंगे. इस नियम को सख्ती से लागू करने के लिए परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस और यातायात कर्मियों के साथ मिलकर विस्तृत रणनीति बनाई है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login