
Bihar Crime: बिहार के जहानाबाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने हत्या के बाद युवक के शव को गांव के पास फेंक दिया. घटना कल्पा थाना क्षेत्र के बदहर गांव की है. प्रेम-प्रसंग में युवक के हत्या की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही काको में एक शिक्षिका की हत्या कर दी गई थी.
स्कूल जा रहे बच्चों ने देखी लाश
मृतक युवक की पहचान शैलेश बिंद (35) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक बीते मंगलवार को पड़ोस के गांव परशुरामपुर गया था. देर शाम तक घर नहीं लौटा. आज बुधवार की सुबह बच्चे स्कूल जा रहे थे, तो उनकी नजर लाश पर गई. इसके बाद बच्चों ने लोगों को इसकी सूचना दी मौके पर जब लोग पहुंचे तो देखा कि उसके सीने में गोली मारी गई है और उसकी मौत हो चुकी है.
पड़ोस गांव की महिला से था अफेयर
हत्या की खबर सुनते ही गांव में सनसनी फैल गई. मृतक शैलेश बिंद के भाई अखिलेश बिंद ने बताया कि, उसका पड़ोस के गांव परशुरामपुर में एक महिला से अफेयर चल रहा था. मंगलवार को भी वह उस गांव में गया हुआ था. भाई ने प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जताई है. हत्या के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर मो. सेराज खान ने बताया कि, एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. मौके पर फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया है. घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले में एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार पुलिस की टीम पर हमला, एक महिला पुलिसकर्मी समेत 2 घायल