सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: खबर मोतिहारी से है, जहां शादी के जश्न में नर्तकी के साथ डांस करते पिस्टल से हर्ष फायरिंग करना युवक को महंगा पड़ गया. अब युवक पुलिस गिरफ्त में आ गया है. मामला मोतिहारी के हरिसिद्धि थाना क्षेत्र की बताई जाती है.
स्टेज पर चढ़ गया युवक
सूचना के मुताबिक बारात में दूल्हा स्टेज पर था और दूल्हे और बारातियों के स्वागत में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम चल रहा था. जिसमें स्टेज पर ही नर्तकियां डांस कर रही थी. इस बीच दुधही गांव निवासी युवक रवि राज स्टेज पर चढ़ गया और पैंट से पिस्टल निकाला और लहराने लगा. इस बीच कुछ लोग युवक को समझाने बुझाने का प्रयास किए.

पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक
लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं था और हर्ष फायरिंग कर दिया. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया. अब जब वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया तो डीएसपी रंजन कुमार के नेतृव में हरसिद्धि थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: ना बैंड बाजा, ना बाराती… मांग भरकर प्रेमी युगल ने रचाई शादी, देखें वायरल वीडियो