![](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/1739596245_845_lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मयंक शर्मा, फिरोजाबाद। जिले के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना मटसेना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां, लखनऊ से राजस्थान की ओर लौट रही एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक यात्री की जलकर मौत हो गई, जबकि 51 अन्य यात्री किसी प्रकार से सुरक्षित बच गए।
नागौर निवासी पवन शर्मा की मौत
मृतक की पहचान पवन शर्मा के रूप में हुई है, जो राजस्थान के नागौर जिले के निवासी थे। बताया जा रहा है कि पवन शर्मा महाकुंभ प्रयागराज से लौटने के बाद बस में सवार हुए थे और सोते रहने के कारण वे आग के संकट से नहीं बच सके। इस हादसे में बस सवार अन्य सभी यात्री भी नागौर के निवासी थे और वे महाकुंभ से लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
![](https://achchhikhabar.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-15-at-09.44.49-1-1024x789.jpeg)
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही हमने राहत बचाव कार्य शुरू किया और यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाला। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।