गौतम गंभीर की बात मानेंगे रोहित शर्मा?Image Credit source: PTI
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ये तय है कि टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी. पिछले कुछ महीनों में अपनी खराब फॉर्म और औसत कप्तानी के कारण बढ़ रहे दबाव के बावजदू रोहित ही इस टूर्नामेंट में टीम के कप्तान बने रहेंगे. कप्तानी भले ही फिलहाल बरकरार है लेकिन रोहित की बैटिंग फॉर्म ज्यादा चिंता का विषय बनी हुई है और इसको देखते हुए ही उन्होंने अब टूर्नामेंट के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, रोहित अब मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम के साथ भी अभ्यास शुरू करने जा रहे हैं, जिससे अब ये उत्सुकता बढ़ गई है कि क्या रोहित इस टूर्नामेंट से पहले एक रणजी मैच भी खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और उससे पहले घर में ही न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. इसके बाद से ही उनके टीम से बाहर होने या रिटायर होने की अटकलें तेज हो गई हैं. रोहित ने भले ही अभी इससे इनकार किया हो लेकिन ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि टेस्ट टीम में उनकी वापसी अब नहीं होगी, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वो पूरी तरह रिटायर हो जाएंगे.
इन दावों के बीच रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय कप्तान ने मुंबई के एमसीए-बीकेसी ग्राउंड में पहले ही प्रैक्टिस शुरू कर दी है और अब मंगलवार 14 जनवरी से वो मुंबई की टीम के साथ भी अभ्यास के लिए उतरेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी से पहले ही बाहर हो चुकी मुंबई की टीम 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के लिए उतरेगी और इसके लिए ही टीम मंगलवार से तैयारियां शुरू करेगी.
रिपोर्ट में MCA सूत्र के हवाले से बताया है कि रोहित ने टीम के साथ अभ्यास में हिस्सा लेंगे लेकिन वो रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं, इसकी जानकारी उन्होंने अभी तक नहीं दी है. मुंबई को 23 जनवरी से ग्रुप राउंड के मुकाबले में जम्मू कश्मीर से भिड़ना है. इस सूत्र ने बताया कि रोहित जल्द ही इस बारे में भी MCA को बताएंगे.
रोहित का ये फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब ऑस्ट्रेलिया में उनका बल्ला बुरी तरह नाकाम रहा था और फिर बीसीसीआई ने टीम के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद सभी खिलाड़ियों को डॉमेस्टिक क्रिकेट खेलने का निर्देश दिया है. खुद कोच गौतम गंभीर इस मामले में साफ कर चुके हैं कि अगर कोई खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट के लिए समर्पित है तो उसे घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट खेलना ही चाहिए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login