मुकेश मिश्रा, अशोक नगर। मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां की जनता को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बीना से गुना स्टेशन तक चलाई जाने वाली मेमू ट्रेन की सेवा का विस्तार किया है। उसको रुठियाई तक बढ़ाते हुए शुक्रवार के दिन मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अशोकनगर से विदा किया। इस ट्रेन को रुठियाई तक चलाने के लिए काफी समय से प्रयास चल रहे थे।
READ MORE: भोपाल में दिखी अयोध्या की झलक: CM डॉ. मोहन ने राम मंदिर निर्माण के 1 साल होने पर बने हूबहू मॉडल का किया शुभारंभ, आकर्षक अतिशबाजी देख हर कोई हुआ हैरान
मेमू ट्रेन चलने से जिले के छात्र-छात्राओं और व्यापारियों को अब इंदौर तक मेमू ट्रेन पहुंचाएगी। गुना के बाद रुठियाई तक लंबे समय से जिलेवासियों द्वारा ट्रेन चलाए जाने की मांग की जा रही थी। 90 करोड़ की लागत से अशोकनगर, गुना और शिवपुरी स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं कोलारस में महिला द्वारा दी गई जैकेट की सिंधिया ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह की फिटिंग अंतरराष्ट्रीय जगत में कोई टेलर नही दे सकता। उसी जैकेट को पहनकर सिंधिया अशोकनगर पहुंचे। सिंधिया ने कहा कि पहली बार सांसद बना था। तब सन 2002 में इसी स्टेशन पर आया था। यहां कौआ बोलते थे। एक ट्रेन नहीं रुकती थी पर अब एक ट्रेन नहीं लेकिन दस-दस ट्रेन रुकती है।
READ MORE: CM डॉ मोहन यादव कल बड़वानी को देंगे 2600 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमिपूजन
भारतीय रेलवे की तरफ से अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर रेलवे स्टेशन पहुंच कर हरी झंडी दिखाई। इस मेमू ट्रेन के रूठियाई तक बढ़ने से इंदौर आने जाने वाले छात्र छात्राओं व्यापारियों के साथ जनता सीधे जुड़ सकेंगी। इसके साथ में इस रेल्वे ट्रैक पर चल रही 13 ट्रेनों का स्टॉपेज कराया 11,12,13,14 में स्टॉपेज हो जाएंगे।
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X