अयोध्या. 11 जनवरी यानी कल राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होगा. ऐसे में 3 दिनों तक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचेंगे. पुलिस कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा, सारी तैयारियां कर ली गई हैं. कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम 3 दिनों तक चलेगा. IG रेंज, अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा, पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. सभी जगह पर फोर्स तैनात है. CCTV और ड्रोन के माध्यम से भी हम निगरानी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘मैं तुम्हारे साथ…’, ज्योतिषाचार्य ने महिला के साथ बनाए शारीरिक संबंध, जानिए LOVE, धोखा और दरिंदगी की पूरी STORY
11 जनवरी को समारोह का शुभारंभ रामलला के अभिषेक से होगा. सुबह 10 बजे से रामलला का पूजन और अभिषेक का सिलसिला शुरू होगा. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जिस विधिविधान से रामलला का अभिषेक किया गया था, उसी तर्ज पर प्रतिष्ठा द्वादशी पर भी रामलला का अभिषेक पंचामृत, सरयू जल आदि से किया जाएगा. अभिषेक-पूजन के बाद ठीक 12:20 बजे रामलला की महाआरती होगी. 22 जनवरी को 12:20 बजे ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान हुआ था. इन तीन दिनों में पांच स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठान होंगे.
इसे भी पढ़ें- पलट गए मौलाना साहब! कुंभ पर दिए विवादित बयान से शहाबुद्दीन बरेलवी ने मारा यूटर्न, बोले- वक्फ को लेकर सीएम योगी का रुख बिल्कुल सही
इस आयोजन के लिए यज्ञ मंडप, राम जन्मभूमि मंदिर का आंतरिक हिस्सा, यात्री सुविधा केंद्र, और अंगद टीला पर विशेष कार्यक्रम होंगे. अंगद टीला पर आम जनता को बिना रोक-टोक के प्रवेश मिलेगा, जहां तीन से चार प्रकार के कार्यक्रम होंगे. यहां पर 6 घंटे की अवधि में 2000 मंत्रों का उच्चारण और अग्नि देवता को आहुतियां दी जाएंगी. इस दौरान हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्तोत्र, विष्णु सहस्त्रनाम और भगवान राम का बीज मंत्र का पाठ भी होगा. इसके अलावा, मंदिर में शाम को राग सेवा पेश की जाएगी, जिसमें स्थानीय, प्रांतीय और अखिल भारतीय स्तर के गायकों और वादकों का गायन होगा.
मंदिर में बजेगी लता मंगेशकर की आखरी कंपोजिशन की धुन
बता दें कि राग सेवा का शुभारंभ भारत रत्न लता मंगेशकर द्वारा रिकॉर्डेड उनकी अंतिम कंपोजिशन श्री राम स्तुति श्लोक की आदर स्वरूप प्रस्तुति से होगा. श्री राम राग सेवा में प्रभु श्री रामलला सरकार की महिमा में भजनों, रागों और कीर्तन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे वातावरण दिव्य आनंद और भक्ति से भर जाएगा. ये शुभ अवसर ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह की वर्षगांठ को चिह्नित करता हैं, जो प्रभु श्री रामलला सरकार के प्रति अद्भुत श्रद्धा और मंदिर की करोड़ों श्रीराम भक्तों के लिए आध्यात्मिक केंद्र के रूप में भूमिका को दर्शाता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login