भारत में हमेशा से एक्शन फिल्में बनती आई हैं जिन्हें बहुत पसंद भी किया गया है. लेकिन अब धीरे-धीरे नए ट्रेंड सेट किए जा रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी फिल्न आई है जिसको देश की सबसे वॉयलेंट फिल्म कहा जा रहा है. हालांकि, ये टैग पहले एनिमल और किल को दिया गया था, लेकिन इस फिल्म में कुछ ऐसा है जो इसे इतना खास बनाता है. हम बात कर रहे हैं साउथ फिल्म मार्को की जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं. मार्को के लीड एक्टर उन्नी मुकुंदन ने इस मूवी को लेकर बातचीत की.
मार्को के एक्शन की जबरदस्त तरीके से तारीफ हो रही है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म को ना सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि जनता का भी काफी प्यार मिल रहा है. हाल ही में फिल्म के लीड स्टार उन्नी मुकुंदन ने न्यूज 9 लाइव पर फिल्म के बनने से जुड़े अपने एक्पीरियंस को शेयर किया. उन्होंने बताया कि फिल्म इतनी खास क्यों है?
‘सामने काफी अच्छे एग्जांपल थे’
मार्को को लेकर उन्नी ने बताया कि फिल्म को बनाने के वक्त ही वो इस बात को लेकर श्योर थे कि ये फिल्म A रेटिड होने वाली है. उन्नी ने कहा की पूरी फिल्म बनाने का आइडिया ही ये था कि ये फिल्म लोगों को ऐसा एक्पीरियंस दे, जो उन्होंने कभी नहीं देखा था. उन्नी ने कहा कि इससे पहले उन्होंने अपने आपको इस जॉनर से काफी दूर रखा था. वो पिछले 6-7 सालों से फैमिली फिल्में ही कर रहे थे. उन्होने कहा कि वो खुद भी बोर हो गए थे और आज के युथ से कनेक्ट करना चाहते थे, इसलिए उन्हें मार्को का आइडिया आया. उन्होंने कहा कि उनके सामने अच्छी एक्शन फिल्मों के बढ़िया एग्जांपल थे जैसे केजीएफ और लीयो जिनको लोगों ने पसंद किया था. ऐसे में उन्हें मार्को का ख्याल आया.
‘लोगों ने दिया है टैग… हमें नहीं लगता’
लोगों ने इस फिल्म को देश की सबसे वायलेंट फिल्म का टैग दिया है… इस बात पर उन्नी ने कहा कि अगर आप केरल के लोगों से पूछेंगे तो वो शायद इस बात से अग्री नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने ज्यादातर वर्ल्ड सिनेमा देखा है और मार्को उनके और हमारे लिए सबसे वायलेंट फिल्म नहीं है. साथ ही फिल्म से वो बिल्कुल भी वायलेंस प्रमोट नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कई फिल्में ऐसी भी की हैं जो रिलीजियस थीं, तब भी फिल्में देखकर कोई मंदिर या मस्जिद नहीं चला गया. ऐसे में हमें मालूम था कि लोग इतने समझदार हैं कि फिल्म को फिल्म की तरह ही लेंगे.
उन्नी ने कहा कि आज का युथ ओटीटी की वजह से काफी अलग-अलग तरह का सिनेमा देख रहा है, और इसलिए भारत की कोई भी बिग बजट फिल्म या फिर अच्छी फिल्म का कंपैरिजन किसी भी वर्ल्ड क्लासिक से किया जाने लगता है. उन्नी ने मार्को के फैन्स के लिए एक गुडन्यूज सभी दे दी. उन्होंने बताया कि वो मार्को 2 और मार्को 3 बनाने के बारे में भी विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो फिल्म को एक फ्रेंचाइज के तौर पर बनाना चाहते हैं. मार्को का आइडिया काफी अलग-अलग सिनेमा को देखकर आया. उन्होंने कहा कि वो एक गैंगस्टर की कहानी दिखाना चाहते थे जिसकी कोई सीमा नहीं है.
सिनेमा और कॉन्टेंट पर क्या बोले उन्नी?
सिनेमा और कॉन्टेंट को लेकर उन्नी ने कहा कि उन्हें कॉन्टेंट शब्द काफी डिरोग्रेटरी लगता है. वो सिनेमा बनाते हैं. सिनेमा बनाने में काफी वक्त, पैसा और एफर्ट्स लगते हैं. हम अच्छा काम कर रहे हैं और हम ये भी चाहते हैं कि मलयालम इंडस्ट्री भी कमर्शियल सिनेमा की तरफ बढ़े और एक अच्छा बिजनेस भी मिले. मुझे अपनी टीम का भी ध्यान देना होता है. मैं ये नहीं चाहता कि मेरी टीम केवल काम कर के मेंटली खुश हो बल्कि वो अच्छा पैसा भी कमाए. हम फिल्म की हाइप नहीं बना सकते. उन्नी ने कहा कि लोगों ने फिल्म को लोगों ने बनाया जहां तक वो पहुंची है. हम इवेंट्स भी कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी हमने ऐसा नहीं किया. हिंदी में हमें कोई ज्यादा जानता नहीं था और इसलिए हम चाहते थे कि फिल्म खुद अपनी जगह बनाई.
अल्लू अर्जुन पर उन्नी ने क्या कहा?
अपनी अगली फिल्म को लेकर उन्नी ने कहा कि अब उनके अंदर ना सिर्फ मार्केट की बेहतर समझ है बल्कि एक सेल्फ कॉन्फिडेंस भी है जो उन्हें काफी आगे पहुंचा सकता है. पुष्पा के सक्सेस और अल्लू अर्जुन पर बात करते हुए उन्नी ने कहा कि वो आज जहां भी हैं केवल अपनी मेहनत से हैं. वो बहुत मेहनती आदमी हैं. वो चाहते हैं कि तेलुगू सिनेमा के आगे लेकर जाया जाए. वो उन सब चीजों को डिजर्व करते हैं जो आज उनके पास है, क्योंकि इसको पाने के लिए उन्होंने बहुत वक्त और एफर्ट्स लगाए हैं. वो हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, ये ओवरनाइट नहीं हुआ है. ऐसा होने में कम से कम 20 साल लग गए हैं, और इसलिए वो ये सबकुछ डिजर्व करते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login