BPL में दिखा अजीबोगरीब विकेट
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हमेशा कुछ न कुछ ड्रामा होता ही रहता है. कभी खिलाड़ी आपस में टकरा जाते हैं तो कभी अंपायर के फैसलों पर बवाल मच जाता है. अब एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. नॉन-स्ट्राइकर की एक गलती पर स्ट्राइक बल्लेबाज को आउट दे दिया. जी हां, ये चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला रंगपुर राइडर्स और फॉर्च्यून बारिशल के मुकाबले में, जहां नूरुल हसन ने गेंदबाज को टक्कर मार दी लेकिन उसके चक्कर में महेदी हसन को आउट दे दिया गया, जिसने हर किसी को कंफ्यूज कर दिया.
सिलहट में गुरुवार 9 जनवरी को बीपीएल के 13वें मैच में ये घटना देखने को मिली. बारिशल से मिले 198 रन के लक्ष्य के जवाब में रंगपुर ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर 159 रन बना लिए थे. अगले 2 ओवर में टीम को जीत के लिए 39 रन की जरूरत थी. 19वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर खुशदिल शाह ने शानदार छक्के जमा दिए लेकिन तीसरी गेंद पर वो कैच आउट हो गए. ऐसे में नए बल्लेबाज महेदी हसन क्रीज पर आए. हालांकि पहली ही गेंद पर वो आउट हो गए और उसमें भी बिना अपनी गलती के.
गलती नूरुल की, सजा महेदी को
हुआ ये कि ओवर की जहांदाद खान के ओवर की चौथी गेंद को महेदी सही से खेल नहीं पाए और वहीं पर गेंद हवा में उठ गए. ऐसे में तुरंत ही नॉन-स्ट्राइक पर मौजूद नूरुल हसन रन के लिए दौड़ पड़े. वहीं गेंदबाज जहांदाद खान भी कैच का मौका भांपकर गेंद लपकने के लिए दौड़े लेकिन तभी नूरुल से उनकी टक्कर हो गई और दोनों ही गिरने से बाल-बाल बचे. मगर इस टक्कर के कारण जहांदाद के हाथ से कैच लपकने का मौका फिसल गया. ऐसे में जहांदाद समेत बारिशल के खिलाड़ियों ने अंपायर से अपील कर दी.
We dont see that too often! 👀
ICYMI: Mahedi Hasan was given out after his partner Nurul Hasan was found guilty of obstructing the field! 🫣#BPLOnFanCode pic.twitter.com/5DJuZr0Dwg
— FanCode (@FanCode) January 9, 2025
इस नियम के कारण स्ट्राइकर आउट
ये अपील फील्डिंग में रुकावट डालने को लेकर थी, जिसमें दोषी पाए जाने पर बल्लेबाज को आउट दिया जाता है. अंपायर ने टीवी अंपायर से सलाह मांगी, जिसने फैसला फील्डिंग टीम के पक्ष में दिया. यानि बल्लेबाज आउट हो गया. अब हर किसी को लगा था कि नूरुल को आउट दिया जाएगा क्योंकि उन्होंने ही टक्कर मारी थी लेकिन आउट हुए महेदी हसन, जो कि बैटिंग कर रहे थे. असल में इसकी वजह क्रिकेट का कानून है, जिसके 37.3.1 आर्टिकल के मुताबिक, “अगर गेंद नो-बॉल नहीं है तो स्ट्राइकर को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के कारण आउट दिया जाएगा, अगर किसी भी बल्लेबाज की ओर से कैच पकड़ने से रोकने के लिए जानबूझकर रुकावट डाली जाती है या ध्यान भटकाया जाता है.”
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login