फ्रेंचाइजी फिल्मों पर बोले बॉबी देओल
हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘एवेंजर्स’ के कई पार्ट्स आए और लोगों ने सभी पसंद किए. अब बॉलीवुड भी इसी तर्ज पर चल रहा है और सभी अपनी हिट फिल्मों की फ्रेंचाइजी बनाने में लगे हैं. जैसे रोहिट शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स बनाया है, आदित्य चोपड़ा ने YRF SPY यूनिवर्स बनाया है और मडॉक वालों ने हॉरर यूनिवर्स बनाया है. इनमें बनने वाली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है. बॉलीवुड में ये चलन काफी बढ़ गया है और जब एक्टर बॉबी देओल से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा? आइए बताते हैं.
फ्रेंचाइजी चलन पर क्या बोले बॉबी देओल?
टाइम्स ऑफ इंडिया ने बॉबी देओल से फ्रेंचाइजी और यूनिवर्स के कनेक्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने इसपर खुलकर बात की. बॉबी देओल ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि दर्शकों को दिलचस्प एक्सपीरियंस देने के लिए इंडस्ट्री नए तरीके खोज रही है. जिसकी शुरुआत हो गई है. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स इतनी सफल रही कि बॉलीवुड भी इससे प्रेरित हो गया है और फिल्मों को यूनिवर्स या फ्रेंचाइजी से कनेक्ट करने लगा है.’ बॉबी देओल ने आगे कहा कि ये एक नए तरह का फ्लेवर है, जिसे पूरे भारत की फिल्म इंडस्ट्री ने अपना लिया है. दर्शकों की एक्साइटमेंट इसमें देखने के बाद कई बड़े प्रोड्यूसर्स आगे आ रहे हैं और फ्रेंचाइजी या यूनिवर्स में हाथ आजमा रहे हैं.”
ये भी पढ़ें
‘एनिमल’ के बाद कैसे बदली बॉबी देओल की लाइफ?
TOI ने बॉबी देओल के साथ इससे पहले एक इंटरव्यू किया था, जिसमें उनसे पूछा गया था कि फिल्म एनिमल के बाद उनकी लाइफ कैसे बदली है? इसपर बॉबी देओल ने जवाब दिया था, ‘मैं कहीं भी जाता हूं, तो आज भी लोग मुझे प्यार और आशीर्वाद देते हैं. ये बहुत ही कमाल की फीलिंग है. इससे मुझे ये एहसास होता है कि सफलता को आप साथ लेकर नहीं चल सकते, बस उसकी इज्जत करें.’ 2023 में फिल्म एनिमल आई थी जिसमें रणबीर कपूर लीड रोल में थे और बॉबी देओल विलेन बने थे. इस फिल्म के बाद से बॉबी को लॉर्ड बॉबी कहकर पुकारा जाने लगा था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल की पिछली रिलीज फिल्म कंगुवा (2024) थी. इस फिल्म के बाद अब 2025 में बॉबी देओल की दो साउथ इंडियन फिल्में ‘थलापति 69’ और ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ हैं. वहीं ‘आश्रम 4’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी इसी साल हो सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login