• Tue. Mar 11th, 2025

पेरिस पैरालंपिक पदक विजेताओं को पीएम मोदी ने दी बधाई, कही ये बात

ByCreator

Sep 4, 2024    150851 views     Online Now 301
पेरिस पैरालंपिक पदक विजेताओं को पीएम मोदी ने दी बधाई, कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

पेरिस पैरालंपिक में इस बार भारत ने इतिहास रच दिया. किस भी पैरालंपिक में ये भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारत ने अब तक कुल 22 मेडल जीत लिए है. इस पर पीएम मोदी ने भी पदक लाने वाले सभी खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी इन दिनों ब्रुनेई-सिंगापुर की यात्रा पर हैं. फिर भी वो खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस दौरान पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले अजीत सिंह यादव, सुंदर सिंह गुर्जर, शरद कुमार, मरियप्पन थंगावेलु और दीप्ति जीवनजी से फोन पर बात की.

प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक खिलाड़ियों से भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर अपनी खुशी साझा की. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि उनके प्रदर्शन ने देश के युवाओं को प्रेरित किया है. ये उनका ही योगदान है कि आज इतने खेल लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि खिलाड़ी अपने पदकों के रंग की चिंता न करें. वो अपनी जीत का जश्न मनाएं, क्योंकि उनमें से हर एक ने देश को गौरवान्वित किया है.

22 मेडल जीता भारत

पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स का दबदबा जारी है. बुधवार को तीरंदाज हरविंदर सिंह ने फाइनल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. अब पेरिस पैरालंपिक में भारत के 22 मेडल हो गए हैं. इनमें चार स्वर्ण, आठ रजत और 10 कांस्य हैं. इसी के साथ भारत पैरालंपिक की पदक तालिका में 15वें स्थान पर पहुंच गया है. हरविंदर ने फाइनल में पोलैंड के लुकास सिसजेक को 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता.

See also  iPhone 16 इस तारीख को होगा लॉन्च, क्या कुछ मिलेगा नया जानें यहां - Hindi News | IPhone 16 launched on this date know here what new things will be available

तीरंदाज हरविंदर को भी दी बधाई

हरविंदर की जीत के बाद पीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए उनको भी बधाई दी. उन्होंने लिखा पैरा तीरंदाजी में एक बहुत ही खास स्वर्ण पदक. पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में स्वर्ण पदक जीतने के लिए हरविंदर सिंह को बधाई. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि हरविंदर की सटीकता, ध्यान और अटूट भावना शानदार है. भारत उनकी उपलब्धि से बहुत खुश है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL