रेबेका चेप्टेगी पर जानलेवा हमला. (फोटो- Jiang Qiming/China News Service/VCG via Getty Images)
युगांडा की एथलीट रेबेका चेप्टेगी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. रेबेका चेप्टेगी लॉन्ग डिस्टेंस और मैराथन एथलीट हैं. वह फिलहाल केन्या में रह रहीं थी, जहां उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया है. चेप्टेगी को केन्या के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. बता दें, उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने कथित तौर पर उन पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी, जिसके बाद उनका शरीर 75 प्रतिशत से अधिक जल गया है.
रेबेका चेप्टेगी पर जानलेवा हमला
रेबेका चेप्टेगी ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था. पुलिस ने बताया कि हाल ही में पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाली 33 साल की मैराथन धावक का शरीर 75 प्रतिशत से ज्यादा जल गया है. स्थानीयऐडमिनिस्ट्रेटर द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों के बीच जमीन के टुकड़े को लेकर झगड़ा चल रहा था. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. हाल ही में पेरिस ओलंपिक में मैराथन में चेप्टेगी 44वें स्थान पर रहीं.
रेबेका चेप्टेगी पर पश्चिमी ट्रांस-नोजिया काउंटी में उनके घर में हमला किया गया. ट्रांस-नोजिया काउंटी पुलिस कमांडर जेरेमिया ओले कोसिओम ने बताया कि चेप्टेगी के एक्स ब्वॉयफ्रेंड डिक्सन ने पेट्रोल से भरा एक जरीकेन खरीदा, उसे चेप्टेगी पर डाला और विवाद के दौरान आग लगा दी, एक्स बॉयफ्रेंड को भी जलने के घाव हो गए हैं और दोनों का केन्या के एल्डोरेट शहर के मोई टीचिंग एंड रेफरल अस्पताल में विशेष उपचार चल रहा है.
कौन हैं एथलीट रेबेका चेप्टेगी?
रेबेका चेप्टेगी का जन्म 22 फरवरी 1991 को युगांडा में हुआ था. रेबेका चेप्टेगी एथलीट कोड 14413309 वाली एथलीट हैं। चेप्टेगी 2010 से रेसिंग कर रही हैं. रेबेका 2022 में थाईलैंड के चियांग माई में वर्ल्ड माउंटेन और ट्रेल रनिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login