anupama vanraj not supali ganguly but due to these reason sudhanshu pandey asked to leave the showImage Credit source: सोशल मीडिया
‘अनुपमा’ में लीप आने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि शो में आने वाले लीप के बाद रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना इस शो को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि इस दौरान वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया था. अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुधांशु ने ये घोषणा कर दी है कि वो सीरियल ‘अनुपमा’ छोड़ चुके हैं. लेकिन टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुधांशु पांडे ने ये शो छोड़ा नहीं है, बल्कि उन्हें इस शो से बाहर कर दिया गया है. हालांकि इस बारे में न तो एक्टर ने न ही प्रोड्यूसर राजन शाही और चैनल ने किसी प्रकार की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक ‘इंटेरेफेन्स इन स्क्रिप्ट’ यानी शो की स्क्रिप्ट में हस्तक्षेप करने की वजह से सुधांशु को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. स्क्रिप्ट के सिलसिले में शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ हुई उनकी बहस के चलते उन्हें इस शो से जाने के लिए कह दिया गया. दरअसल पिछले दो दशकों से अपने सीरियल के जरिए से करोड़ो दर्शकों का मनोरंजन करने वाले राजन शाही के साथ उनकी टीम सीरियल में दिखाए जाने वाले कंटेंट पर काम करती है. इसलिए जब कोई एक्टर सिर्फ अपने किरदार को मद्देनजर रखते हुए स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग रखता है तब राजन शाही उन्हें खारिज कर देते हैं. सुनने में आया है कि सुधांशु के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है और इसलिए उन्हें शो छोड़ना पड़ा.
ये भी पढ़ें
Yeh bhi pak Gaya show se 😭😭I hope they dont recast anyone for Vanraj because even if you hate him, you cant deny that he was super fine as Vannu! pic.twitter.com/GHu6ptGlS1
— Anuradha Gupta (@AajKiRadha) August 28, 2024
जानें क्या है सुधांशु का कहना
भले ही सूत्रों से मिली जानकारी कुछ और कहानी बयां कर रही हैं, लेकिन सुधांशु का कहना है कि उन्होंने खुद अनुपमा को अलविदा कह दिया है. सोशल मीडिया पर लाइव चैट के दौरान की गई इस घोषणा में सुधांशु ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि पिछले चार सालों से हर दिन मैं आपके घर एक सीरियल के जरिए आपसे मिलने आता हूं. इस सीरियल में मैंने जो किरदार निभाया, उस किरदार के लिए मुझे जो नाराजगी मिली, जो गुस्सा मिला, वो मेरे लिए किसी प्यार से कम नहीं था. अगर मेरे किस किरदार को आपसे इतनी नफरत नहीं मिली होती, तो मैं उसे सही से नहीं निभा पाता, लेकिन अब बड़े ही दुख के साथ मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं.
अनुपमा में नहीं नजर आएंगे ‘वनराज’
आगे सुधांशु बोले,-मैं आपसे ये बात शेयर करना चाहता हूं कि अब मैं ‘अनुपमा’ का हिस्सा नहीं हूं. रक्षा बंधन स्पेशल एपिसोड मेरा इस सीरियल का आखिरी एपिसोड था. मैं जानता हूं कि आप लोगों की नजरें मुझे ढूंढ रही हैं और मैं मानता हूं कि ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं मेरे चाहने वालों के साथ ये बात शेयर करूं. मैं नहीं चाहता कि बिना बताए शो छोड़ने की वजह से मेरी ऑडियंस मुझसे नाराज हो जाए.” इस दौरान सुधांशु ने सभी से माफी भी मांगी है.
This bold step Meenu took for Sagar is what Kinjal can never do, instead she will keep quiet & later cry saying everything is happening cos of her as she can’t do anything for Sagar.
This police Officer is frustrated like all of US is frustrated with Vanraj Shah in the show🤣🤣 pic.twitter.com/qGZNo55FWm
— 𝑻𝒆𝒆♒ (@MaAn_Muse) August 1, 2024
दर्शकों से मांगी माफी
सुधांशु ने कहा,”मैं अब वनराज के किरदार में नजर नहीं आऊंगा. मैं ‘अनुपमा‘ छोड़ चुका हूं. लेकिन इस किरदार के लिए अपने मुझे दिए हुए प्यार, समर्थन और इज्जत के लिए आपका शुक्रिया. अचानक आपके साथ ये न्यूज शेयर करने के लिए माफी. लेकिन हम सभी को अपनी जिंदगी में आने बढ़ना पड़ता है. उम्मीद है कि आपका प्यार हमेशा मेरे साथ रहेगा. मैं नए किरदार के साथ आपको जल्द ही मिलूंगा और बोर बिलकुल नहीं करूंगा.”
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login