• Sun. Dec 22nd, 2024

Aaj Ka Panchang: आज 29 अगस्त 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य – Hindi News | Aaj Ka Panchang 29 August 2024 Thursday Shubh Muhurat Tithi Disha Shool

ByCreator

Aug 28, 2024    150844 views     Online Now 232
Aaj Ka Panchang: आज 29 अगस्त 2024 का शुभ मुहूर्त, पढ़ें दिशाशूल, तिथि और शुभ कार्य

गुरुवार का पंचांग

Aaj Ka Panchang 29 August 2024: हिंदू धर्म में किसी भी काम को शुभ दिन, शुभ तिथि, शुभ मुहूर्त देखकर शुरू किया जाता है. इन सबके बारे में जानने के लिए पंचांग की जरूरत पड़ती है. जिसकी मदद से आप आने वाले दिनों के शुभ और अशुभ समय के साथ सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय, चन्द्रास्त, ग्रह, नक्षत्र आदि के बारे में सारी जानकारी ले सकें. आइए इस पंचांग की मदद से आज 29 अगस्त 2024, दिन गुरुवार के उस समय की जानकारी लेते हैं. जिसमें आपके काम बिना परेशानी के पूरे हो सकते हैं.

29 अगस्त 2024 का पंचांग

वारः गुरुवार विक्रम संवतः 2081 शक संवतः 1946 माह/पक्ष: भाद्रपद मास – कृष्ण पक्ष. तिथि : एकादशी रहेगी .चंद्र राशि: मिथुन राशि रहेगी . चंद्र नक्षत्रः आद्रा नक्षत्र शाम 4 बजकर 49 मिनट तक उसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र रहेगा .योग :- सिद्ध योग शाम 6 बजकर 16 मिनट तक उसके बाद व्यतिपात योग रहेगा .सर्वार्थ सिद्धि योग सायं 4 बजकर 39 मिनट से 30 तारीख सुबह 6 बजकर 1 मिनट तक. अभिजीत मुहूर्तः दोपहर 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक. दुष्टमुहूर्तः कोई नहीं . सूर्योदयः सुबह 6 बजकर 1 मिनट सूर्यास्तः शाम 6 बजकर 40 मिनट पर. राहूकालः दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से 3 बजकर 29 मिनट तक .तीज त्योहार : अजा एकादशी . भद्राः नहीं है पंचकः नहीं है.

आज का दिशाशूल

गुरुवार को दक्षिण दिशा में दिशा शूल रहेगा जिसमें यात्रा वर्जित रहती है. यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो थोड़ा जीरा खाकर चौघड़िया मूहर्त में यात्रा प्रारंभ करें .

आज के चौघड़िया मूहर्त

  • शुभ चौघड़िया – सुबह 6: 01 बजे से 7:35 मिनट तक .
  • चर चौघड़िया – सुबह 10:45 बजे से 12 :20 मिनट तक.
  • लाभ चौघड़िया – दोपहर 12: 20 बजे से 01:54 मिनट तक .
  • अमृत चौघड़िया – 1:54 बजे से 3:29 मिनट तक .
  • शुभ चौघड़िया – शाम 5:03 बजे से 6:38 मिनट तक .
See also  पद का दुरुपयोग, ऑडी पर लाल नीली बत्ती VIP नंबर... आखिर क्यों चर्चा में हैं IAS पूजा खेडकर? | Who is IAS Pooja Khedkar controversial trainee officer accused of using fake certificates for selection in Maharashtra

रात्रि के चौघड़िया मूहर्त

  • अमृत चौघड़िया – 6:38 बजे से 8:03 मिनट तक .
  • चर चौघड़िया- 8:03 बजे से 9:29 मिनट तक .
  • लाभ चौघड़िया- रात 12:20 से 1:45 मिनट तक .
  • शुभ चौघड़िया – रात 3:11 बजे से 4:36 मिनट तक .
  • अमृत चौघड़िया – सुबह 4:36 बजे से 6:01 मिनट तक .

चौघड़िया मुहूर्त यात्रा के लिए मुख्य रूप से एवं अन्य शुभ कार्यों को करने के लिए शुभ माने गया है .

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL