• Thu. Jan 2nd, 2025

एलजी ने ही कटवाए 1100 पेड़… कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप – Hindi News | LG Vinay Kumar Saxena Cabinet Minister Saurabh Bhardwaj Satbari area 1100 trees were cut

ByCreator

Aug 26, 2024    150846 views     Online Now 253
एलजी ने ही कटवाए 1100 पेड़... कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज का बड़ा आरोप

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉंफ्रेंस करके दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अब ये बहस शुरू होने वाली है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का क्या कारण है, और इसका जिम्मेदार कौन है? उन्होंने कहा कि दिल्ली और देश में बढ़ते हुए प्रदूषण का एक सबसे बड़ा कारण है प्रकृति के साथ किया जा रहा बर्बरता पूर्वक बर्ताव. इसके लिए उन्होंने एलजी पर निशाना साधा.

पत्रकारों से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के सतबड़ी इलाके में रिज एरिया में गैरकानूनी तरीके से काटे गए 1100 पेड़ों का मामला चल रहा है. उन्होंने कहा कि केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में इन दिनों इसी तरह से अलग-अलग राज्यों में लाखों की संख्या में पेड़ों को काटा जा रहा है. इसी दौरान उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के उप राज्यपाल महोदय विनय सक्सेना जी ने ही गैरकानूनी तरीके से राजधानी के 1100 पेड़ कटवाए हैं.

पेड़ कटवाने को लेकर सौरभ भारद्वाज का दावा

उन्होंने दावा किया कि सतबड़ी रिज एरिया में गैर कानूनी तरीके से काटे गए 1100 पेड़ों के संबंध में साक्ष्य सामने आ गए हैं और उपराज्यपाल महोदय के साथ साथ भाजपा भी बेनकाब हो गई. उन्होंने दावा किया कि 3 फरवरी 2024 को उप राज्यपाल महोदय सतबड़ी रिज एरिया का दौरा करने गए और उन्होंने आदेश दिए कि जो भी पेड़ सड़क के चौड़ीकरण में आ रहे हैं उनको काट दिया जाए.

See also  PM Kisan Maandhan Latest Update : किसानों को अब सालाना 36 हज़ार रुपए देने की तैयारी, देखें आदेश

सौरभ भारद्वाज ने एलजी को दी बहस की चुनौती

इसके बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस मसले पर दिल्ली के उपराज्यपाल महोदय विनय सक्सेना को खुले मंच पर चर्चा करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि मैं उपराज्यपाल महोदय को इस मामले पर जनता के सामने खुली बहस की चुनौती देता हूं. उप राज्यपाल स्थान, समय और तारीख तय कर लें, मैं इस मामले पर उनसे जनता के सामने चर्चा करने के लिए तैयार हूं. इसी के साथ सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उपराज्यपाल महोदय विनय सक्सेना को अपने पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL