वृश्चिक राशि
26 To 01 august साप्ताहिक वृषभ राशिफल: सप्ताह आरंभ में ग्रह गोचर आपके लिए समान रूप से लाभ उन्नति कारक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में विघ्न आ सकता है. अपने मनोबल को कम होने दे. सामाजिक मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहे. कोई भी ऐसा कार्य करें जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा में कमी आए. कार्यक्षेत्र में धीरे-धीरे परिस्थितियां अनुकूल होने लगेगी. सहकर्मियों के साथ तालमेल युक्त व्यवहार बनाए रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में संलग्न लोगों के लिए समांतर सकारात्मक स्थिति रहेगी. बुद्धिमत्ता पूर्वक कार्य करें. विद्यार्थी विद्या अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें. अन्यथा भविष्य में परेशानियां हो सकती है. सप्ताह मध्य में ग्रह गोचर आपके लिए अधिक शुभ एवं उन्नति कारक और लाभ कारक रहेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष बना रहेगा. अधिक वाद विवाद वाली स्थिति से बचें. किसी के बहकावे में न आए. व्यवसाय क्षेत्र में किए कार्यों का लाभ मिलेगा.
आजीविका क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा. मजदूर वर्ग को रोजगार मिलेगा. सप्ताह अंत में बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत लोगों को अधीनस्थ का सुख प्राप्त होगा. एवं सहयोग प्राप्त होगा. मनचाहे स्थान यात्रा पर जाना पड़ सकता है. पारिवारिक समस्या को अधिक न बढ़ने दें अपनी सूझबूझ से काम लें. ग्रह गोचर आपके लिए करियर में उच्च मुकाम देने के कई उम्दा अवसर प्राप्त होने के संकेत देगा. शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नए अवसर होंगे प्राप्त होंगे. आप किसी परीक्षा हेतु जाएंगे और अपनी तैयारी की समीक्षा करते हुए दिखाई देंगे. सामाजिक कार्यों में आपकी गतिविधि लोगों को प्रभावित करेगी. नौकरी में पदोन्नति का संकेत प्राप्त होगा. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. नवीन कार्य योजना गुप्त रूप से आगे बढ़ाएं. कोर्ट कचहरी के मामले में लापरवाही न करें. वाहन धीमे चलाएं.
कैसा होगा आर्थिक पक्ष?
सप्ताह आरंभ में धन की आय के अनुपात में ही धन व्यय भी होने के योग बनेंगे. धन के आदान-प्रदान में सतर्कता बरतें. पुरानी संपत्ति का विक्रय करके नई संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से धन प्राप्त होगा परिवार में अतिथि के आगमन से घर खर्च बड़ा चढ़ा रहेगा. सप्ताह मध्य में धन के लेनदेन में सतर्कता बरतें. व्यापार में अच्छी आमदनी होने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. जिससे जमा पूंजी में वृद्धि होगी. संपत्ति संबंधी मामलों में क्रय विक्रय आदि के संबंध में जल्दबाजी न करें. नवीन मकान वाहन की खरीदारी के योग योजना बन सकते हैं. सप्ताह अंत में आमदनी को बढ़ाने के लिए कुछ अधिक सक्रिय नजर आएंगे. फिर भी आपको इस संबंध में संघर्ष करना पड़ सकता है. किसी प्रियजन से अपेक्षित आर्थिक मदद न मिलने से कोई महत्वपूर्ण कार्य रुक सकता है. अथवा उसमें बाधा आ सकती है. ग्रह की चाल प्रभाव से ऐसा रहेगा कि जितनी मेहनत की गई है आमदनी उस हिसाब से नहीं हो रही है.
कैसा होगा निजी जीवन?
सप्ताह आरंभ में प्रेम संबंधों में चली आ रही मुश्किल काम होगी. अपनी सोच को सही दिशा प्रदान करें. दांपत्य जीवन में परस्पर भावनात्मक लगाव में वृद्धि होगी. पारिवार में सुख सौहार्द बढ़ेगा. संतान पद से अपेक्षित सहयोग मिलने से मन खिन्न रहेगा. किसी अभिन से भेंट हो सकती है. सप्ताह मध्य में अपने प्रेमी जन के साथ मतभेद उभरेंगे. सकसांधे करने से बचें अपने प्रेमी जनकी भावनाओं को समझें तो तनाव दूर होगा. दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के बीच पहले से चली आ रही गलत कमियां कम होगी. पारिवारिक मामलों को लेकर समझदारी से काम लें. सप्ताह अंत में सकारात्मक सोचें. संतान सुख में वृद्धि होगी. किसी अतिथि के आने से परिवार में खुशियों का संचार होगा. मांगलिक कार्य में सहभगिता कर सकते है.
कैसा होगा स्वास्थ्य?
सप्ताह आरंभ में कान संबंधी छोटी-मोटी समस्या बनी रहेगी. स्वास्थ्य संबंधी किसी गंभीर रोग के लक्षण प्रकट होने पर जरा भी लापरवाही न करें. अन्यथा रोग गंभीर रूप ले सकता है. किसी पुराने रोग से राहत मिलेगी. दुर्घटना आदि से गंभीर रूप से घायल लोगों के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता बनी रहेगी. सकारात्मक रहे. योग व्यायाम करते रहें. सप्ताह मध्य आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. अस्पताल में गंभीर रोगों से भरती लोग छुट्टी लेकर अपने घर आ सकते हैं. यात्रा करते समय स्वास्थ संबंधी सावधानियां बरतें नहीं तो परेशानी हो सकती है. सप्ताह अंत में यात्रा करने से बचें. नींद पूरी ले. सुबह का घूमना जारी रखें. स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता बनी रहेगी. पेट संबंधी ,रक्त विकार ,मधुमेह, हड्डी संबंधी कुछ समस्याएं होने से मन अशांत रहेगा. पीड़ा का अनुभव कर सकते हैं. रोग का उपचार तुरंत कराएं. अन्यथा अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है. शराब पीकर वाहन तीव्र गति से ना चलाएं. अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. जिसमें आपको गंभीर चोटें आ सकती है.
अपनाएं ये उपाय
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में गुलाब का इत्र छिड़काये. माता लक्ष्मी को घर की बनी खीर का भोग लगाएं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login