• Sun. Dec 22nd, 2024

जब अपनी इस फिल्म से खुश नहीं थे सलमान खान, मांगते थे फ्लॉप होने की दुआ – Hindi News | Actor Salman Khan wanted his debut movie Biwi ho to aisi to be flop because of his performance

ByCreator

Aug 25, 2024    150835 views     Online Now 366
जब अपनी इस फिल्म से खुश नहीं थे सलमान खान, मांगते थे फ्लॉप होने की दुआ

सलमान खान अपनी डेब्यू फिल्म को फ्लॉप कराना चाहते थे

अक्सर बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए हर तरह के पापड़ बेलने को तैयार रहते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े, वो बस चाहते हैं कि जैसे-तैसे उनकी फिल्म हिट हो जाए. लेकिन क्या कभी आपने सुना है कि कोई एक्टर अपनी ही फिल्म को फ्लॉप होते देखना चाहता हो. अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कौन ही एक्टर होगा, तो वो एक्टर कोई और नहीं सलमान खान हैं.

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को भी अपने करियर के शुरुआती दौर में बहुत से उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा था. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर सपोर्टिंग एक्टर की थी. इतना ही नहीं, सलमान खान चाहते थे उनकी ये पहली ही फिल्म फ्लॉप हो जाए. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लोगों ने इस फिल्म के लिए उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ भी की.

ये थी सलमान की डेब्यू मूवी

सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ साल 1989 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान और भाग्यश्री लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, इसलिए ज्यादातर लोगों को लगता है कि यही सलमान की डेब्यू मूवी है. जबकि असल में, सलमान ने ‘बीवी हो तो ऐसी’ से ही काम शुरू किया था. इसमें वो बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रेखा के देवर के रोल में नजर आए थे.

इस फिल्म से शुरू किया एक्टिंग करियर

सलमान खान ने 1988 में रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इस फिल्म में उनका लीड रोल नहीं था, लेकिन फिर भी उन्हें लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ में फारुक शेख और रेखा लीड रोल में थे. वहीं सलमान को सपोर्टिंग रोल में कास्ट किया था. आइए आपको बताते हैं कि वो अपने करियर की पहली ही फिल्म को फ्लॉप होते हुए क्यों देखना चाहते थे.

See also  कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस : पहले दिन CM भूपेश ने योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करने के दिए निर्देश, कल विभिन्न योजनाओं और कार्यों की करेंगे समीक्षा - Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

डेब्यू मूवी को फ्लॉप क्यों देखना चाहते थे सलमान?

जहां एक ओर सभी स्टार्स अपनी डेब्यू मूवी को हिट होते हुए देखना चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर सलमान खान का सोचना काफी अलग था. इस फिल्म की रिलीज से पहले वो मन ही मन दुआ कर रहे थे कि ये फिल्म न चले. फिल्म में अपनी एक्टिंग से वो बिल्कुल खुश नहीं थे. उन्हें ऐसा लग रहा था कि उन्होंने इसमें अच्छी एक्टिंग नहीं की. इसलिए वो चाहते थे कि उनकी ये फिल्म फ्लॉप हो जाए.

घरवालों को भी नहीं पसंद आई थी एक्टिंग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सलमान इस फिल्म में काम करके खुश नहीं थे. उन्होंने अपने पिता सलीम खान से कहा था कि वो उनकी इस फिल्म को नए सिरे से लॉन्च करें, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. इसके अलावा, ‘बीवी हो तो ऐसी’ में सलमान की एक्टिंग उनके परिवार को भी बिलकुल पसंद नहीं आई थी.

जब हिट हुई डेब्यू मूवी

लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे लोगों का बेशुमार प्यार मिला और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. साथ ही लोगों को सलमान का काम भी काफी पसंद आया. ये देखकर सलमान भी काफी खुश हुए थे. इस फिल्म के हिट होने के एक साल बाद सलमान की बतौर हीरो पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ रिलीज हुई तो वो भी परदे पर छा गई. फिल्म में सलमान और भाग्यश्री की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. इस फिल्म ने सलमान खान को बॉलीवुड का प्रेम बना दिया था.

See also  2 से 4 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट : तमिलनाडु में जमकर बरसे बादल, स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान, छत्तीसगढ़ में भी चक्रवाती तूफान का दिखेगा असर

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL