• Sun. Dec 22nd, 2024

US: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लॉयड ऑस्टिन से की मुलाकात, रक्षा सहयोग पर बड़ी डील – Hindi News | Rajnath Singh Lloyd Austin discuss defense cooperation Progress in Quad Indus X lauded

ByCreator

Aug 23, 2024    150835 views     Online Now 109
US: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लॉयड ऑस्टिन से की मुलाकात, रक्षा सहयोग पर बड़ी डील

राजनाथ सिंह, लॉयड ऑस्टिन ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की. (पीटीआई)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को वाशिंगटन डीसी के पेंटागन में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की. उन्होंने रक्षा सहयोग, औद्योगिक सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर व्यापक चर्चा की. दोनों मंत्रियों ने भारत और अमेरिका के बीच सुरक्षा आपूर्ति व्यवस्था (एसओएसए) के समापन पर खुशी जाहिर की.

दोनों मंत्रियों ने क्वाड पहल, इंडो-पैसिफिक मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस के संचालन में हुई प्रगति की सराहना की और हिंद महासागर क्षेत्र में भागीदारों के लिए मैरीटाइम डोमेन अवेयरनेस बढ़ाने के लिए भारत के चल रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने संयुक्त समुद्री बलों (सीएमएफ) में चल रही भारतीय भागीदारी का स्वागत किया और कहा कि भारत 2025 में सीएमएफ के संयुक्त कार्य बल 150 मुख्यालय में भारतीय नौसेना कर्मियों को तैनात करेगा.

डिफेंस इनोवेशन ब्रिज की स्थापना

रक्षा मंत्री और सचिव ऑस्टिन ने दोनों देशों के बीच डिफेंस इनोवेशन ब्रिज की स्थापना के लिए भारत-अमेरिका डिफेंस एक्सेलेरेशन इकोसिस्टम (INDUS-X) के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने स्टार्ट-अप, उद्योग, शिक्षा जगत और सरकारों के बीच मजबूत नेटवर्क स्थापित करने, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को अपनाने में तेजी लाने और दोनों पक्षों की युद्ध-लड़ने की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए इंडस-एक्स की तारीफ की. सितंबर 2024 में आगामी INDUS X सिलिकॉन वैली शिखर सम्मेलन में कई प्रमुख पहलों की घोषणाएं होंगी. पेंटागन में बैठक से पहले राजनाथ सिंह ने आर्लिंगटन राष्ट्रीय कब्रिस्तान में पुष्पांजलि अर्पित की.

दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर

दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की वाशिंगटन की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. राजनाथ सिंह दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिए अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे हैं. गुरुवार को हस्ताक्षरित ये समझौते सुरक्षा व्यवस्था आपूर्ति (एसओएसए) और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन से संबंधित हैं.

See also  On august 15 a female inspector danced with si in uniform video went viral | 15 अगस्त पर वर्दी में SI संग महिला दरोगा ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिका यात्रा के दौरान वाशिंगटन में दो महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए. दोनों पक्षों के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था आपूर्ति (एसओएसए) और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. राजनाथ सिंह गुरुवार को अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL