संजय निरुपम, उद्धव ठाकरे और शरद पवार.
महाराष्ट्र में बदलापुर कांड को लेकर 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद बुलाने पर शिवसेना के शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बदलापुर में बच्चों के साथ जो दुष्कर्म हुआ वो अलग विषय है. संवेदनशील विषय है. इस घटना के बाद पूरे महाराष्ट्र के लोगों में नाराजगी है, लेकिन जिस प्रकार से सरकारी योजना लाडली बहन योजना को बदनाम करने की कोशिश की गई वह गलत है. ये योजना कामयाब योजना है और इसीलिए विपक्ष इससे घबराया हुआ है इसीलिए प्रदर्शन के नाम पर लाडली बहन योजना का पोस्टर लेकर कुछ प्रदर्शनकारी इस बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार यौन शोषण करने वालों की मानसिकता विकृत होती है. ठीक उसी प्रकार से यौन शोषण के नाम पर राजनीति करने वाले लोगों की भी मानसिकता विकृत होती है.
उन्होंने कहा कि यौन शोषण के नाम पर जो महाराष्ट्र बंद की घोषणा कर रहे हैं उनकी मानसिकता विकृत है. यौन शोषण के नाम पर दारू पिलाकर बदमाश, गुंडों को आंदोलन के लिए उतारना ये विकृति है. विपक्ष के नेताओं की मानसिकता विकृत है. उद्धव ठाकरे जो 24 तारीख को महाराष्ट्र बंद की घोषणा कर रहे हैं उनकी मानसिकता विकृत है. उद्धव ठाकरे को उन बच्चियों के मां-बाप की चिंता नहीं है उन्हें सिर्फ चुनाव की चिंता है.
ये भी पढ़ें
क्या बदलापुर में मणिपुर का ट्रेलर दिखाने जा रहे?
संजय निरुपम ने कहा कि शरद पवार ने कुछ महीने पहले कहा था कि मणिपुर जैसे हालात महाराष्ट्र में भी हो सकते हैं, तो क्या बदलापुर में मणिपुर ट्रेलर दिखाने जा रहे थे वो.
उन्होंने कहा कि बदलापुर का स्कूल बहुत ही प्रतिष्ठित स्कूल है. साल 1965 से उसे चलाया जा रहा है. बदलापुर के करीब ढाई सौ लोग इस स्कूल के संचालन से जुड़े हुए है. बड़े अच्छे ढंग से इसका चुनाव किया जाता है. स्कूल के संचालन समिति में हर वर्ग के लोग शामिल हैं. हर पार्टी के लोग शामिल हैं. सभी विचारधारा के लोग इस स्कूल से जुड़े हुए हैं. यह किसी एक व्यक्ति या एक पार्टी का स्कूल नहीं है.
उन्होंने कहा कि हां यह जरूर है कि मौजूदा समय में जो लोग मैनेजमेंट कमेटी में शामिल थे उन्होंने इस मामले को दबाने की कोशिश की होगी, जिसका नतीजा यह हुआ कि सरकार ने उसे पूरे मैनेजमेंट को बर्खास्त कर दिया है. इसका किसी बीजेपी के नेता से नाता है या किसी शिवसेना के नेता से नाता है ये मानने के लिए मैं तैयार नहीं हूं क्योंकि मैंने स्थानीय लोगों से बातचीत की है.
उज्जवल निकम को लेकर कही ये बात
संजय निरुपम ने कहा कि उज्जवल निकम महाराष्ट्र के नहीं, बल्कि पूरे देश के जाने-माने वकील हैं. निकम की प्रोफेशनल क्वालिटी और उनकी इंटीग्रिटी पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता है. वो किसी पॉलीटिकल पार्टी के सदस्य भी हो सकते हैं उम्मीदवार भी मनाया जा सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह एक सक्षम वकील नहीं है. ये वही उज्जवल निकम है जिन्होंने पाकिस्तान आतंकवादी को फांसी के फंदे तक पहुंचाया है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक से दो बलात्कार के मामलों में सरकार ने उन्हें पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बनाया था और उन्होंने आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया भी. मुझे पूरा विश्वास है कि निकम इस मामले में भी पूरी ईमानदारी से इंसाफ दिलाएंगे और आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाएंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login