• Wed. Jul 2nd, 2025

Delhi police data shows 23 percent theft cases increase in national capital | राष्ट्रीय राजधानी में चोरी के मामलों में हुई 23 फीसदी की बढ़ोतरी, दिल्ली पुलिस का आंकड़ा

ByCreator

Aug 21, 2024    150862 views     Online Now 415
राष्ट्रीय राजधानी में चोरी के मामलों में हुई 23 फीसदी की बढ़ोतरी, दिल्ली पुलिस का आंकड़ा

सांकेतिक तस्वीर

Delhi Police Releases Crime Data: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में चोरी के मामलों को लेकर एक आंकड़ा साझा किया. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में चोरी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में चोरी के मामलों में पिछले साल के मुकाबले 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पुलिस सूत्रों ने चोरी के मामलों में बढ़ोतरी के लिए दो मुख्य कारणों को जिम्मेदार ठहराया है.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में इस तरह के अपराधों में नाबालिगों और किशोरों की संलिप्तता में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही जागरूकता के तहत चोरी के मामलों में केस दर्ज कराने में भी बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली पुलिस के अपराध आंकड़ों के मुताबिक, इस साल 15 अगस्त तक कुल 5,438 चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं, जो 2023 के मुकाबले 23.9 फीसदी ज्यादा हैं. जबकि पिछले साल इसी अवधि में 4,389 मामले दर्ज किए गए थे.

घरों में चोरी के मामलों में 13 फीसदी की गिरावट

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में साल 2022 में 15 अगस्त तक ऐसे 3,394 मामले सामने आए थे. आंकड़ों से पता चला है कि राष्ट्रीय राजधानी में 2023 और 2022 में क्रमशः कुल 6,916 और 6,189 चोरी के मामले दर्ज किए गए. इनमें से 2024 में 1,764 और 2023 में 1,397 मामले सुलझाए गए.

हालांकि, दिल्ली पुलिस के आंकड़ों में घरों में चोरी के मामलों में 13 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल 15 अगस्त तक यह संख्या 11,944 और 2023 में 13,863 रही. आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में इसी अवधि में घरों में चोरी के कम से कम 9,318 मामले दर्ज किए गए. 2023 में घरों में चोरी के कम से कम 2,164 मामले और 2022 में 18,020 मामले दर्ज किए गए.

See also  हैरिस के सामने कमजोर पड़े ट्रंप को मिला रॉबर्ट का सपोर्ट, क्या US चुनाव में होगा उलटफेर? - Hindi News | America robert kennedy jr withdraws rom presidential race supports trump

2024 में वाहन चोरी के 23,794 मामले सामने आए

वहीं, इस साल वाहन चोरी के मामलों में भी कमी आई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस साल 15 अगस्त तक ऐसे 23,794 मामले सामने आए हैं, जो 2.88 प्रतिशत की गिरावट है. 2023 में 15 अगस्त तक कुल 24,500 वाहन चोरी और 2022 में 22,681 मामले दर्ज किए गए. पिछले साल पूरे साल में वाहन चोरी के कम से कम 40,045 मामले और 2022 में 38,248 मामले दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें- मुखर्जी नगर का भविष्य: एक शैक्षिक केंद्र के अस्तित्व पर संकट

पुलिस के मुताबिक, ऐसे गिरोह अक्सर चोरी के लिए नाबालिगों को शामिल करते हैं क्योंकि उनके पकड़े जाने की संभावना अपेक्षाकृत कम होती है. वहीं,पकड़े जाने पर इन नाबालिगों को आसानी से जमानत मिल जाती है और वे फिर से इसी तरह के अपराधों में शामिल हो जाते हैं. दिल्ली में कुल 180 पुलिस स्टेशन हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You missed

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL