• Mon. Dec 23rd, 2024

गाजा सीजफायर के लिए इजराइल तैयार, हमास ने फंसाया पेंच, अमेरिका ने दी नसीहत | Israel ready for Gaza ceasefire Hamas created a problem America gave advice

ByCreator

Aug 19, 2024    150833 views     Online Now 484
गाजा सीजफायर के लिए इजराइल तैयार, हमास ने फंसाया पेंच, अमेरिका ने दी नसीहत

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और प्रधानमंत्री नेतन्याहू.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सोमवार को कहा कि इजराइल ने गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर गतिरोध दूर करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने हमास से भी ऐसा ही करने का आह्वान किया. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या इजराइल ने हमास समूह की तरफ से जताई गई चिंताओं पर ध्यान दिया है या नहीं.

बता दें कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ढाई घंटे की बैठक के बाद ब्लिंकन का यह बयान आया है और मंगलवार को उनके मिस्र की यात्रा पर जाने की उम्मीद है.

अमेरिकी प्रस्ताव का समर्थन

अमेरिका, मिस्र और कतर ने समझौता कराने के लिए कई महीने प्रयास किए, लेकिन वार्ता में बार-बार गतिरोध आते रहे. उन्होंने यह नहीं बताया कि इस समझौता प्रस्ताव में गाजा के अंदर दो रणनीतिक गलियारों पर नियंत्रण की इजराइल की मांगों को माना गया है या नहीं. इस बारे में हमास ने कहा कि यह वार्ता शुरू ही नहीं हो पाई है. ब्लिंकन ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ एक बेहद सकारात्मक बैठक में उन्होंने प्रस्ताव का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हमास का भी इस पर सहमत होना महत्वपूर्ण है.

संघर्ष विराम के लिए प्रयास करेंगे: ब्लिंकन

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल-हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से मिडिल ईस्ट में अपने नौवें राजनयिक मिशन का उपयोग संघर्ष विराम समझौते के संबंध में शीघ्र निर्णय लेने के लिए दबाव बनाने में करेंगे. बता दें कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गाजा में रातभर और इसके बाद रविवार दिन में किए गए इजराइली हमलों में पांच बच्चों सहित 29 लोगों की मौत हो गई.

See also  मुंबई एक्सप्रेस वे पर खाई में गिरी बस, अब तक 5 लोगों की मौत, 40 से ज्यादा घायल | Bus fell into ditch on Mumbai Express Highway many dead and injured

इजराइल ने दिखाया लचीलापन

ब्लिंकन रविवार को इजराइल पहुंचे थे. मध्यस्थों ने उनके यहां पहुंचने को इस हफ्ते के अंत में काहिरा में होने वाले समझौते को सफल बनाने के लिए अंतिम प्रयास बताया.वह आज मिस्र की यात्रा करने से पहले सोमवार को शीर्ष इजराइली अधिकारियों से मिलेंगे. उनके आगमन से क्षेत्रीय तनाव को कम करने में मदद मिल सकती है. ब्लिंकन के तेल अवीव पहुंचने से कुछ समय पहले इजराइल के पीएम नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक में कहा था कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां इजराइल लचीलापन दिखा सकता है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL