पुरुष के शरीर में मिले महिलाओं के अंग
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां कुदरत का करिश्मा देखकर डॉक्टर भी भौचक रह गए. एक शख्स के पेट में दर्द था. उसने अल्ट्रासाउंड करवाया तो हर्निया निकला, जब वह ऑपरेशन करवाने पहुंचा और डॉक्टरों ने बारीकी से जांच की तो उसके मूत्र मार्ग में यूट्रस व ओवरी मिली. यह देखकर डॉक्टर हैरान रह गए. डॉक्टरों के पास इसका कोई सटीक जवाब नहीं था. उनका कहना था कि यह प्रकृति का करिश्मा ही है. उन्होंने कहा कि स्त्रियों में पाए जाने वाले ये दोनों अंग इस पुरुष के शरीर में 60% तक विकसित हो गए थे.
ये कुछ ज्यादा ही चौंकाने वाला है कि पुरुष के शरीर में महिलाओं में पाया जाने वाला अंग तो मिला है, लेकिन लक्षण एक भी महिलाओं वाले नहीं हैं. यह वाकई में अजूबे जैसा है. युवक को भी इसकी जानकारी पहले से नहीं थी. एक दिन उनके पेट में दर्द उठा, पहले तो नॉर्मल दवाइयों से काम चलाया, लेकिन जब काफी टाइम तक आराम नहीं मिला तो इस दर्द की वजह का पता लगाने के लिए डॉक्टर ने राजगीर को अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. उसके बाद की तस्वीर देखकर डॉक्टर भी जवाबरहित रह गए.
दो बच्चों के पिता हैं राजगीर
गोरखपुर जिले के बड़हलगंज के रहने वाले राजगीर की उम्र 46 साल है. वह दो बच्चों का पिता भी हैं. उनका जीवन ठीक-ठाक चल रहा था. अचानक तीन माह पहले उनके पेट में दर्द हुआ तो उन्होंने पास के ही डॉक्टर को दिखाकर दवा ले ली. दवा खाने पर कुछ आराम मिला, लेकिन यह दर्द बार-बार होने लगा. दर्द की दवा खाते-खाते वह परेशान हो गया. यह बात उसने खलीलाबाद में ब्याही गई अपनी बहन व उसके पति को बताई. उन लोगों ने कहा कि आप यहां आ जाइये आपको अच्छे डॉक्टर से दिखा देते हैं.
खलीलाबाद पहुंचने पर उन्होंने एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने कहा कि आप अल्ट्रासाउंड करवा लीजिए. अल्ट्रासाउंड के बाद रिपोर्ट देखकर के डॉक्टर ने बताया कि इनको हर्निया है. इसी कारण इनको दिक्कत हो रही है. इसका ऑपरेशन जरूरी है. अपनी सुविधा व समय के अनुसार आप इसका जितना जल्दी ऑपरेशन करवा लेंगे उतना ही अच्छा रहेगा. उन्होंने कुछ दर्द की अन्य दवाएं दी. इन दवाओं से भी कोई बहुत राहत नहीं मिल रही थी. परिवार के लोगों ने बताया कि हम लोग गरीब हैं, इस कारण किसी प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन का खर्च वहन नहीं कर सकते थे.
यहां कराया इलाज
राजगीर को पता चला कि एक प्राइवेट अस्पताल में हर्निया का फ्री ऑपरेशन किया जाता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर भी आएंगे, तो हम लोग हार्निया का ऑपरेशन करवाने के लिए तैयार हो गए, लेकिन जब वहां गए तो डॉक्टरों ने बारीकी से जांच किया तो अद्भुत स्थिति सामने आई है. हार्निया का ऑपरेशन करते वक्त बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया के प्रोफेसर नरेंद्र देव भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड के दौरान पता चला था कि पेट के निचले हिस्से एंब्रियो कैनाल के पास हर्निया बन गया है. वहां बने मांस के लोथड़े आंतरिक त्वचा को टच कर रहे हैं, जिसके चलते पेट में असहनीय दर्द हो रहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर सर्जरी की तैयारी की जा रही थी.
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में हर्निया तो स्पष्ट रूप से दिख रही थी, लेकिन उसमें यह नहीं लिखा था की जांघ और कमर के पास स्थित इंग्वाइनल कैनाल से कुछ मांस बाहर की ओर निकल रहा है. इस दौरान डॉक्टरों के समूह ने उनकी ओपन सर्जरी शुरू की है. ऑपरेशन के दौरान दौरान पता चला कि पेट की झिल्ली से निकलकर कैनाल तक पहुंचा मांस का लोथाड़ा दरसल अनडेवलप्ड यूट्रस है. उससे सटा हुआ ओवरी भी है. यह बीमारी लाखों पुरुषों में से किसी एक में होती है.
नहीं दिख रहे महिलाओं के लक्षण
इन दोनों लक्षणों के मिलने के बाद भी उस पुरुष में कोई भी स्त्रियों के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे. डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर दिया, जिसके बाद मरीज स्वस्थ है. डॉक्टर ने बताया कि यदि रेडियोलॉजिस्ट मांस के लोथड़े का गहनता से जांच किया होता तो उस समय ही इस बात का पता चल गया होता, लेकिन लगता है किसी कारण से वह ऐसा नहीं कर पाए. यह अच्छा रहा कि ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने बीमारी को पहचान लिया और बेहतर तरीके से ट्रीटमेंट करके उस व्यक्ति को स्वस्थ कर दिया है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login