• Sun. Dec 22nd, 2024

वेस्टइंडीज साउथ अफ्रीका टेस्ट ड्रॉ, 28 मैचों का सिलसिला टूटा, 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाला खिलाड़ी बना हीरो | WI vs SA: West Indies vs South Africa first Test Draw, Keshav Maharaj longest Spell record

ByCreator

Aug 12, 2024    150818 views     Online Now 333
वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका टेस्ट ड्रॉ, 28 मैचों का सिलसिला टूटा, 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाला खिलाड़ी बना हीरो

पोर्ट ऑफ स्पेन में ड्रॉ हुआ टेस्ट (Photo: AFP)

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के सामने 72 ओवर में 298 रन बनाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन, मेजबान वेस्टइंडीज 5 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी और मैच ड्रॉ हो गया. वेस्टइंडीज- साउथ अफ्रीका टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही पिछले 28 मैचों से चला आ सिलसिला भी टूट गया. इस ड्रॉ टेस्ट में साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.

7 से 11 अगस्त के बीच खेले सीरीज के पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग की थी. कप्तान टेंबा बाउमा के बनाए सर्वाधिक 86 रनों की बदौलत उसने पहली पारी में 357 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले वॉरिकन और 3 विकेट चटकाने वाले सील्स दो सबसे सफल गेंदबाज रहे थे.

SA को पहली पारी में बढ़त, केशव महाराज ने फेंके 40 ओवर

साउथ अफ्रीका के 357 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 233 रन पर ही सिमट गई. इस तरह से साउथ अफ्रीका को 124 रन की बड़ी बढ़त पहली पारी में हासिल हुई. साउथ अफ्रीका की ओर से पहली पारी में केशव महाराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 40 ओवर में 76 रन देकर 4 विकेट झटके. इसी के साथ केशव महाराज ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबे स्पेल का 12 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

See also  सहायक शिक्षक के लिए अभ्यर्थियों की प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग कल से होगी शुरू, 30 अगस्त तक जारी रहेगी प्रक्रिया, यहां जानें सारी जानकारी

ये भी पढ़ें

केशव महाराज ने 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

टेस्ट क्रिकेट में साल 2010 से अब तक सबसे लंबे स्पेल का रिकॉर्ड पाकिस्तान के अब्दुर रहमान के नाम पर था, जिन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 37 ओवर फेंके थे. लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले पहले टेस्ट में लगातार 40 ओवर फेंककर केशव महाराज ने 12 साल पुराना वो रिकॉर्ड अब तोड़ दिया है.

ना WI 298 रन बना सका, ना SA 10 विकेट चटका सका

साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी 3 विकेट पर 173 रन बनाकर घोषित की. इस तरह पहली पारी में मिली 124 रन की बढ़त को मिलाकर उसका कुल स्कोर 297 रन हो गया. साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 298 रन के अंदर जल्दी से जल्दी समेटने की पूरी कोशिश की. इस कोशिश में केशव महाराज ने दूसरी पारी में भी 26.2 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट लिए. लेकिन, इसके बाद भी वेस्टइंडीज के बस 5 विकेट ही गिर पाए और मुकाबला ड्रॉ हो गया.

लगातार 28 मैचों के बाद पहला टेस्ट ड्रॉ

ये पिछले साल जुलाई से अब तक लगातार 28 टेस्ट मैच के बाद ड्रॉ हुआ पहला टेस्ट है. मतलब इससे पहले खेले सभी 28 टेस्ट का नतीजा निकला था. इसके अलावा ये साल 2024 में भी ड्रॉ हुआ पहला टेस्ट है. बहरहाल, मुकाबले में 8 विकेट लेने और टेस्ट क्रिकेट में पिछले डेढ़ दशक का सबसे लंबा स्पेल डालने वाले गेंदबाज केशव महाराज को इस बेनतीजा मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

See also  T20 वर्ल्ड कप में हुआ बड़ा नुकसान, अब ICC से किसने की 830 करोड़ की मांग? - Hindi News | Disney Star seeks 100 million dollar rebate from ICC on broadcasting deal after t20 world cup

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL