बिग बॉस में आने के लिए जान कुमार सानू ने किया काला जादू
बिग बॉस के घर में जाने का सपना हजारों लोग देखते हैं. कई लोगों के सपने पूरे हो जाते हैं, तो ज्यादातर के नहीं भी होते. बिग बॉस के घर में ज्यादातर स्टार्स और मशहूर लोग ही आते हैं. वहीं सलमान खान के शो का हिस्सा बनना भला कौन नहीं चाहता. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए एक पुराने कंटेस्टेंट ने काला जादू किया था. इतना ही नहीं उस कंटेस्टेंट ने कई मुर्गे और बकरों का बलिदान तक दिया था. इस बात का खुलासा खुद उसी कंटेस्टेंट ने किया है, जो ये सब करके इस शो में शामिल हुआ था.
ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि मशहूर सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू थे. कुमार सानू ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी से उन्हें जान कुमार सानू हैं. जान को बिग बॉस सीजन 14 में देखा गया था. हाल ही में वो पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. जान का लुक काफी हद तक बदल गया है. जान कुमार सानू ने पारस के पॉडकास्ट में काले जादू से जुड़े कुछ हैरान करने वाले खुलासे किए. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो खुद भी काला जादू करके बिग बॉस में आए थे.
ये भी पढ़ें
जान कुमार सानू कैसे बने बिग बॉस का हिस्सा?
पारस छाबड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस पॉडकास्ट की एक क्लिप शेयर की है. जिसमें खुद पारस भी दंग नजर आ रहे हैं. वीडियो में पारस पूछते हैं कि वो बिग बॉस में नेपोटिज्म के सहारे आए थे या उन्हें कोई जानता था. इस सवाल का जवाब देते हुए जान कुमार सानू कहते हैं कि ”जैसा कि मैंने पहले भी कहा मैं बंगाल से हूं. मैं बिग बॉस में आया था काला जादू करके.” इसपर पारस कहते हैं कि, क्या कबवास कर रहा है.
बकरों और मुर्गों का दिया बलिदान – जान कुमार सानू
जान आगे कहते हैं , ”मैं सीरियस हूं इस बात को लेकर. मैं गया कलकत्ता फिर मैं वहां एक औरत से मिला. जब मैं उनसे मिलने गया तो उन्होंने कुछ बंदर पाल रखे थे. जब उनसे बातचीत की तो पता चला की वो बंदर नहीं थे, वो आदमी थे. इंसान थे जिनको बंदर बनाया गया था और उनको पालकर रखा गया था. जब मैंने देखा तो मुझे लगा कि मैं सही जगह आ गया हूं. उन्होंने बोला आप जो चाहते हो उसके लिए कुछ बकरों को बलिदान करना होगा कुछ मुर्गों को भी बलिदान करना होगा.” पारस उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि, ”तू ऐसे किसी को बलिदान कर रहा है तुझे पाप नहीं लगेगा.”
अपनी बात को पूरा करते हुए जान कुमार सानू कहते हैं कि, ”वो होता है न काले रंग का पुतला, उन सबका मैं सच में देखा कि कैसे इस्तेमाल होता है. लेकिन वो गोल बड़ा था, तो वो करना पड़ा और फिर बिग बॉस से मुझे फोन आ गया. जब मैं मुंबई आया तो मुझे चार दिन बाद बिग बॉस का फोन आ गया. कलर्स का फोन आ गया. ये बिल्कुल सच है और ऐसा सच में हुआ है.” जान की बातों ने पारस के होश ही उड़ा दिए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login