• Thu. Apr 3rd, 2025

JDY खाते में बैलेंस नहीं होने पर भी निकाले 10,000 रू

ByCreator

Sep 12, 2022    150898 views     Online Now 333

PMJDY Account : क्या आप जानते हैं कि खाते ( Jan Dhan Account ) में रुपया न होने पर भी आप इससे 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं ! केंद्र सरकार ने साल 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी ! इस योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) के जरिए सरकार देश के नागरिकों को बैंक की सुविधा देना चाहती थी !

PMJDY Account

PMJDY Account

PMJDY Account

ग्राहक इस खाते को जीरो बैलेंस पर खोल ( Zero Balance Bank Account ) सकते हैं ! इस अकाउंट को खोलने पर आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं ! इसमें 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा ( Bank Over Draft Service ) भी शामिल है ! आइए जानते हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) में खाताधारकों को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं !

JDY अकाउंट में खोले बच्चो का खाता

जन धन योजना ( Jan Dhan Scheme ) के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का भी खाता खुलवाया जा सकता है ! इस योजना के तहत खाता खोलने पर आपको रुपे एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर ( JDY Account Insurance Cover ), 30 हजार रुपये का जीवन बीमा और जमा राशि पर ब्याज मिलता है. इस पर आपको 10 हजार के ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलती है !

ओवरड्राफ्ट सुविधा क्या है : PMJDY Account

आपको बता दें कि बैंक खाते ( Jan Dhan Scheme Account ) में बैलेंस नहीं होने पर भी आप जन धन खाते से 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं ! कोई भी खाताधारक ओवरड्राफ्ट सुविधा ( PMJDY Account Overdraft Service ) का उपयोग कर सकता है ! लेकिन इसके लिए आपको अपने बैंक मैनेजर से बात करनी होगी !

See also  मिल्कीपुर में हो गया खेला! उपचुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, भाजपा ने इस नेता को पार्टी में शामिल कर यादव वोट बैंक में लगाई सेंध

अगर बैंक आपको अनुमति देता है तो आप यह निकासी आसानी से कर सकते हैं ! ओवरड्राफ्ट सुविधा पर आपको रोजाना के हिसाब से ब्याज देना होगा ! गौरतलब है कि ओवरड्राफ्ट सुविधा ( Bank Over Draft Service ) भी एक तरह का लोन है ! इससे पहले पीएम जन धन खाते ( Prime Minister Jan Dhan Account ) में 5,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा देते थे ! अब इसे बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है !

PMJDY खाता खोलने के लिए इन चीजों की है जरूरत

  • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • पैन कार्ड ( Pan Card )
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो

Jan Dhan Yojana Account में मिलती है ये सुविधाएं

  • 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे का बैंक खाता खोला जा सकता है !
  • हर व्यक्ति को रूपए डेबिट कार्ड ( Debit Card ) मिलता है !
  • एटीएम कार्ड ( ATM Card ) पर 2 लाख रुपये का बीमा कवर ( Insurance Cover ) मिलता है ! इसके साथ ही 30,000 रुपये का जीवन बीमा कवर मिलता है !
  • 10,000 रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा उपलब्ध है !
  • जीरो बैलेंस अकाउंट ( Zero Balance Account ) की सुविधा मिलती है !

Overdraft Service किसे मिलती है?

आपको बता दें कि 10,000 रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा पाने के लिए आपका जन धन खाता ( Jan Dhan Account ) कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए ! अगर आपका अकाउंट ( PMJDY Account )  6 महीने पुराना नहीं है ! तो ऐसे में आपको सिर्फ 2,000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी !

यह भी जानें :- PM Awas Yojana Amount : 80 लाख लोगों को मिलेगा घर, 48,000 करोड़ रुपये का आवंटन

Tarbandi Yojana : अपने खेतों पर तार फेंसिंग, सरकार दे रही 50% सब्सिडी, ऐसे करे आवेदन

See also  'बहुत मोटी हो रही हो, तुम्हारे पति कैसे पकड़ते होंगे', लेडी टीचर बोली- गंदी बात करता है प्रिंसिपल, बच्चों की पिटाई करने वाले प्रभारी प्रचार्य की टीचर ने खोली पोल

Post Office RD Account : इंडिया पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट की पूरी जानकारी, जानिए कितना मिलता है ब्याज

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL