• Thu. Jul 3rd, 2025

होमफॉयल की एक नई उपलब्धि, करीना कपूर खान होंगी ब्रांड एंबेसडर | Bollywood superstar Kareena Kapoor Khan now endorsing India 2-in-1 foil golden embossed joined as brand ambassador

ByCreator

Aug 10, 2024    1508100 views     Online Now 198
होमफॉयल की एक नई उपलब्धि, करीना कपूर खान होंगी ब्रांड एंबेसडर

करीना कपूर खान.

बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर खान अब भारत के 2-इन-1 फॉइल और भारत के पहले गोल्डन एम्बॉस्ड फॉइल का प्रचार करती नजर आएंगी. वो ब्रांड एंबेसडर के रूप में उनके साथ जुड़ गई हैं. होमफॉइल, एलएसकेबी एल्युमिनियम फॉइल्स का ही एक हिस्सा है. ये कंपनी खाने की पैकेजिंग वाले एल्युमिनियम फॉइल बनाती है. इन फॉइल को इस्तेमाल करने से पैक किया हुआ खाना काफी देर तक गरम रहता है. आम घरों में अमूमन इसी फॉइल में खाने को पैक करके दिया जाता है. फिर चाहे वो स्कूल में बच्चों का टिफिन हो या ऑफिस के लिए लंच.

करीना कपूर खान होमफॉइल के सभी मूल्यों पर खरी उतरती हैं. क्योंकि वो एक देखभाल करने वाली मां और गृहिणी हैं. इस वजह से वो सुरक्षित, स्वस्थ और अच्छी गुणवत्ता वाले खाने की पैकेजिंग के महत्व को समझती हैं. इसलिए ही उन्हें होमफॉइल के लिए एकदम उपयुक्त माना गया है. होमफॉइल चाहता है कि खाना ताजा और स्वस्थ रहे. इस ब्रांड का यही उद्देश्य है कि अपने सभी उत्पादों के साथ हाउस वाइफ और काम-काज करने वाली महिलाओं को समान रूप से सशक्त बनाना है.

क्या बोलीं करीना कपूर

होमफॉइल के डायरेक्टर ने कुणाल बजाज और लक्ष्य सिंघल ने कहा कि करीना कपूर खान को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पाकर उन्हें खुशी हो रही है. इसके साथ ही करीना ने भी कहा, “होम फॉइल परिवार का हिस्सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. हाउस फॉइल एक बहुत ही महत्वपूर्ण घरेलू उत्पाद है, जिसे उच्च गुणवत्ता वाला होना चाहिए। जब ​​मैंने गोल्डन एम्बॉस्ड फॉइल और 2-इन-1 फॉइल देखा तो मुझे लगा कि मुझे इसे खरीदना चाहिए!”

See also  MP ELECTION: चुनावी मैदान में उतरीं उमा भारती; इन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगी ताबड़तोड़ जनसभाएं, BJP ने जारी किया शेड्यूल

खाने को ताजा रखने के लिए होता हैं इस्तेमाल

इसके माध्यम से होमफॉइल का लक्ष्य बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करना और सुरक्षित फूड पैकेजिंग के महत्व को बढ़ावा देना है. होमफोइल एलएसकेबी एल्युमिनियम फॉइल्स का ही एक भाग है. ये एक प्रीमियम फूड पैकेजिंग सोल्यूशन ब्रांड है. इसे खाने को ताजा रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसमें खाने को स्वस्थ और सुरक्षित रखने के लिए एक बेहतर डिजाइन दिया गया है. ये यूजर-फ्रेंडली डिजाइन के साथ सभी हाउसवाइफ और नौकरी करने वालों के लिए पहली पसंद है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL